अंबाला: हाथरस गैंगरेप पर अब सियासत गर्माने लगी है. बीते रोज हाथरस जा रहे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पीड़िता को बीच रास्ते में ही रोक लिया गया था. जिसके बाद कांग्रेस खासकर प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. अब हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने इसे कोरी राजनीती करार दिया और प्रियंका गांधी के वार पर पलटवार किया.
अनिल विज ने कहा कि ऐसी घिनौनी हरकत बर्दाश्त करने के लायक नहीं, लेकिन इसका राजनीतिकरण भी नहीं होना चाहिए. विज ने कहा कि बलात्कार की घटना चाहे उत्तर प्रदेश में हो जहां भाजपा की सरकार है या राजस्थान में जहां कांग्रेस की सरकार है उसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है, लेकिन इसका राजनीतिकरण भी निंदनीय है.
विज ने राहुल गांधी को बड़ी नसीहत देते हुए कहा कि राहुल गांधी को राजस्थान जाकर भी देखना चाहिए कि वहां क्या चल रहा है. विज ने आरोप लगाए कि ये कांग्रेस की कोरी राजनीती है जो लोगों के गले नहीं उतर रही.
ये भी पढ़िए: बरोदा उपचुनाव: चुनाव अधिकारियों की लगी ड्यूटी, कोरोना के चलते बढ़ाए गए बूथ
वहीं प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए अनिल विज ने कहा कि प्रियंका गांधी लुकिंग लंदन टॉकिंग टॉकियो वाली बात कर रही हैं. अब ये राजस्थान की सरकार को कह रही हैं या कौन सी सरकार को ये उनकी बात से स्पष्ट नहीं हो रहा है. बता दें कि हाथरस मामले पर प्रियंका गांधी ने भी सरकार को घेरते हुए कहा था कि घमंडी सत्ताधारी मासूम बच्चियों के मृत शरीर पर ताकत का इस्तेमाल कर रहे हैं.