अंबाला: गुरुवार को टिकरी बॉर्डर पर एक किसान पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला देने का मामला सामने आया था. इस मामले में मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने आंदोलनरत किसानों पर कई आरोप लगाए हैं. वहीं अब प्रदेश के गृह मंत्री ने भी इस मामले में संज्ञान लिया है.
अनिल विज ने बताया कि इस मामले में हमने एफआईआर दर्ज की है. हत्या के तहत केस दर्ज किया गया है. शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, जो भी जरूरी कार्रवाई होगी वो कर रहे हैं. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
'कानून हाथ में नहीं लेने देंगे'
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक बयान दिया कि किसान आंदोलन में महिलाओं के साथ दुर्व्यावहार हो रहा है. जब इसी को लेकर अनिल विज से सवाल किया गया, तो उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि जो भी कानून हाथ में लेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढे़ं- किसान आंदोलन में युवक को शराब पिलाकर जिंदा जलाया, दूसरे किसान साथियों पर आरोप
'कांग्रेस से नहीं चाहिए सर्टिफिकेट'
हरियाणा कांग्रेस ने मनोहर सरकार के 600 दिन पूरे होने पर निशाना साधा. कांग्रेस ने कहा कि ये सरकार विज्ञापनजीवी है. इस पर अनिल विज ने पलटवार किया. अनिल विज बोले कि उनकी सरकार को कांग्रेस से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है. हमारी सरकार ने जो किया है वो हरियाणा की जनता ने देखा है.
ये भी पढे़ं- सीएम ने गिनवाई 600 दिन की उपलब्धियां तो विपक्ष ने कसा तंज, कहा- ये है विज्ञापनजीवी सरकार