अंबाला: पूर्व नेता प्रतिपक्ष और इनेलो के इकलौते विधायक अभय चौटाला ने बीजेपी-जेजेपी पर निशाना साधा था. अभय चौटाला ने कहा था कि वो समय दूर नहीं जब जेजेपी और बीजेपी का विलय हो जाएगा. पूर्व नेता प्रतिपक्ष के इस पर बयान हर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने चुटकी ली है.
अभय चौटाला पर अनिल विज ने ली चुटकी
गृहमंत्री अनिल विज ने पूछा कि कहा अभय चौटाला ने सारे काम छोड़ कर ज्योतिष की दुकान खोली है? क्या ऐसा कोई तोता अभय ने रख लिया है जो वो ऐसी बातें हर रोज बोल रहे हैं.
झज्जर की 13 वर्षीय परीकुल को राष्ट्रपति द्वारा 26 जनवरी को राष्ट्रीय बाल शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इस पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने परीकुल को बधाई देते हुए कहा कि ये बहुत ही अच्छी बात है कि हरियाणा की किसी बच्ची को ये पुरस्कार मिल रहा है.
कपिल सिब्बल पर साधा निशाना
वहीं कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के मोदी - शाह ने सीएए को लेकर 9 झूठ बोले हैं वाले बयान पर भी अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कपिल सिब्बल कब क्या बोलते हैं उनका कुछ भी पता नहीं चलता है, क्योंकि जब वो बतौर एक वकील बोलते हैं तब सीएए के हक में बोलते हैं, लेकिन जब कांग्रेसी नेता बनकर बोलते हैं तब इसके हक में नहीं बोलते हैं.
ये भी पढ़िए: नेता विपक्ष ने गृह मंत्री को दी विभाग छोड़ने की नसीहत, विज बोले- भूपेंद्र हुड्डा डिप्रेशन में हैं