अंबाला: निकिता मर्डर मामले में फरीदाबाद फास्ट ट्रैक कोर्ट ने दोषियों को उम्रकैद की सजा सुना दी है. कोर्ट के फैसले के बाद हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान सामने आया है. अनिल विज ने कहा कि निकिता हत्याकांड पर आए फैसले का वो अध्ययन कर रहे हैं.
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस मामले के 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि 11 दिनों में 700 पेज की चार्जशीट दाखिल कर दी गई थी.
अनिल विज ने कहा कि मामले को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चलाया गया था और 5 महीने में घिनौना कांड करने वाले दोषियों को कोर्ट ने सजा सुना दी है. अनिल विज ने कहा कि जो फैसला कोर्ट का आया है उसका हम अध्ययन कर रहे हैं और दोषियों को मृत्युदंड मिले इसको लेकर हाई कोर्ट में अपील दायर करेंगे.
निकिता हत्याकांड के दोनों दोषी तौसीफ और रेहान को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. निकिता के परिजन भी दोषियों को फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं. निकिता के परिजनों ने भी कहा है कि कोर्ट का जजमेंट मिलने के बाद वो फांसी की सजा के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.