अंबाला: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तरफ से प्रवासी मजदूरों के पैसे दिए जाने के बयान पर हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर तंज कसा है. अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस ने बहुत पैसा कमा रखा है कांग्रेस कहीं भी खर्च कर सकती है.
अनिल विज यहीं नहीं रुके, उन्होने कहा कि कांग्रेस ने अभी तक तो चव्वनी दी नहीं, कहीं दान में नही, कहीं भूखों को रोटी नहीं खिलाई इतने कैंप लगे.
आपको बता दें कि, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को ऐलान किया कि देशभर में फंसे मजदूरों के घर वापस जाने के लिए रेलयात्रा का खर्च कांग्रेस पार्टी उठाएगी.
वहीं लॉकडाउन के तीसरे चरण में हरियाणा में दी गई छूट पर हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री ने एक बार चिंता जताते हुए डर जताया है. इसकी पालना के नियम लोगों ने अभी तक पूरे तरीके से अपनाये नहीं है. उन्होंने कहा कि जब-जब ऐसा मौका आया है तब-तब लोगों ने इसे तोड़ा है. अब हर जगह मैं पुलिस खड़ी नहीं कर सकता.
ये भी पढ़िए: सीएम मनोहर लाल ने बताया रेड, औरेंज और ग्रीन जोन में क्या छूट मिलेगी और क्या पाबंदी होगी