अंबालाः कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मैं राहुल सावरकर नहीं, राहुल गांधी हूं के बयान पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी तो वीर सावरकर के बाल के बराबर भी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि गांधी खानदान को तो सावरकर का नाम लेने तक की इजाजत नहीं है, वे अपने नाम के साथ सावरकर कैसे जोड़ सकते हैं.
राहुल गांधी का खुद का सरनेम चोरी का है- विज
हरियाणा के गृह मंत्री विज ने कहा कि राहुल गांधी का खुद का सरनेम चुराया हुआ है. उनके दादा का नाम फिरोज जहांगीर गैंडी था. उस हिसाब से राहुल का नाम राहुल गैंडी होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सावरकर ऐसे स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने अपनी जिंदगी का अहम हिस्सा सबसे खतरनाक जेल में बिताया.
राहुल को देश में रहने का अधिकार नहीं
विज ने कहा कि मैंने तो अंडमान-निकोबार में जाकर उस जेल को नतमस्तक किया था. जहां सावरकर इतने दिन रहे थे. वीर सावरकर के बारे में ऐसी बात करना गलत है. उन्होंने कहा कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने वाले को हिंदुस्तान में रहने का भी हक नहीं है. विज ने कहा कि शिवसेना ने भी क्लियर कर दिया है कि सावरकर के नाम पर राजनीती नहीं करने देंगे.
ये भी पढ़ेंः तबादले को लेकर IAS अशोक खेमका ने पीएम को लिखा खत, अनिल विज बोले- उनकी सुनवाई जरूर होनी चाहिए
प्रियंका पर निशाना
कांग्रेस की भारत बचाओ रैली में कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने बयान दिया था कि मोदी है तो सब उलटा काम मुमकिन है. इस पर भी अनिल विज ने निशाना साधा है. विज ने कहा कि प्रियंका गांधी ने उलटा चश्मा पहना हुआ है इसीलिए उन्हें सबकुछ उलटा ही दिखाई देता है. दूसरों को कहने से कुछ नहीं होगा पहले प्रियंका गांधी अपनी चश्मा सीधी करवाए तो उन्हें सब ठीक दिखेगा.
राहुल का बयान
शनिवार को दिल्ली में हुई कांग्रेस की रैली में राहुल गांधी ने कहा था कि वो माफी नहीं मांगेंगे क्योंकि वे राहुल सावरकर नहीं राहुल गांधी है. राहुल के इस बयान के बाद से बीजेपी नेता लगातार राहुल को घेरने की कोशिश कर रहे हैं.