अंबाला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को छोटा भाई और मोटा भाई कहने वाले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेंद्र बघेल को अनिल विज ने भाषा की सभ्यता सिखने को कहा. साथ ही अनिल विज पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के वार पर भी पलटवार किया.
भूपेंद्र बघेल पर अनिल विज का निशाना
भूपेंद्र बघेल पर निशाना साधते हुए विज ने कहा कि अब विरोधियों की भाषा निम्न स्तर की हो गई है. भाषा आदमी के स्तर को पहचाने का तरीका है. अब इनके पास कोई स्तर है ही नहीं, इसलिए ये लोग इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल करते हैं.
'हुड्डा के दिमाग में भरे पड़े हैं घोटाले'
वहीं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर से धान घोटाले और माइनिंग घोटाले की सीबीआई जांच के बयान पर कटाक्ष करते हुए अनिल विज ने कहा कि हुड्डा साहब अपने समय में रोज हुए घोटालों की पेशियां भुगत रहे हैं, इसलिए उनके दिमाग में घोटाले ही घोटाले भरे पड़े हैं. इसी वजह से हुड्डा साहब को घोटाले के सिवा कुछ नजर नहीं आता.
ये भी पढ़िए: HC ने गाड़ियों पर स्टीकर लगाने पर किया बैन, जानें चंडीगढ़ के लोगों की क्या है राय
बता दें कि अनिल विज अपने निवास पर जनता दरबार में लोगो को शिकायते सुनने पहुंचे. जिसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने ये बयान दिया.