अंबाला: गृहमंत्री अनिल विज इन दिनों अधिकारियों से नाराज चल रहे हैं. नाराजगी की वजह शिकायतों का समय पर समाधान नहीं होना है. दरअसल जनता दरबार में आने वाली शिकायतों पर समय पर कार्रवाई ना होने से अनिल विज नाराज हैं.
अधिकारियों से नाराज हैं अनिल विज
पेंडिंग शिकायतों पर गृहमंत्री अनिल विल ने DGP को फोन कर पेंडिंग शिकायतों की ACTION TAKEN REPORT मांगी है. जिसके बाद SP रैंक के एक अधिकारी को इसकी रिपोर्ट देने के लिए नियुक्त कर दिया गया.
डीजीपी से एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी
बता दें कि अनिल विज के अंबाला में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी थी. जिसके बाद भी उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ. शिकायत का समाधान नहीं होने के बाद कुछ शिकायतकर्ता अनिल विज से मिलने उनके निवास पर पहुंचे.
ये भी पढ़ें- बलराज कुंडू का सीएम और ग्रोवर पर कटाक्ष, बताया अलीबाबा और चालीस चोर की टीम
जिसके बाद गृहमंत्री अनिल विज ने अधिकारियों पर नाराजगी जताई और डीजीपी से एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी. अनिल विज ने बताया कि एसपी रैंक के अधिकारी को इस रिपोर्ट के लिए नियुक्त किया गया है. ताकि वो लोगों को जवाब दे सकें.