अंबाला: पूरे देश में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भारतीय जनता पार्टी द्वारा बड़े जोश से मनाया गया. इसी कड़ी में अंबाला में भी गृह मंत्री की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री का जन्मदिन बड़े हर्षों उल्लास से मनाया गया. इस दौरान गृहमंत्री अनिल विज अपने पुराने अंदाज में नजर आए और उनका जोश देखने लायक था.
उन्होंने पहले राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया. उसके बाद संजय राउत के बयान पर भी अपने चिरपरिचित अंदाज में प्रतिक्रिया दी. वहीं रणदीप सुरजेवाला के कुरुक्षेत्र में युद्ध वाले बयान पर भी विज ने प्रतिक्रिया दी हैं.
राहुल गांधी के बयान पर गृह मंत्री अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी आंखें होते हुए भी अंधेपन का रोल कर रहे हैं. राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राहुल गांधी जो सोच भी नहीं सकते थे वो प्रधानमंत्री ने दिया है. पीएम मोदी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 10 लाख करोड़ दिया. क्या राहुल गांधी को ये नजर नहीं आया?
वहीं संजय राउत के जीडीपी वाले बयान पर जवाब देते हुए विज ने कहा कि कोरोना काल के चलते कुछ नुकसान जरूर हुआ है पर हमारी जीडीपी वहीं पर आ जाएगी. वहीं रणदीप सुरजेवाला के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि अच्छा लगा ये सुनकर कि सुरजेवाला ने अब रामलीला, महाभारत की बातें करना भी शुरू कर दी हैं. बता दें कि, रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी और जेजेपी को कौरव व किसानों को पांडव बताया था.
ये भी पढ़ें: भारतीय रेलवे को मिला देश का सबसे शक्तिशाली इंजन, हरियाणा में दी जा रही ट्रेनिंग