अंबाला: अंबाला छावनी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अनिल विज ने इंडियन नेशनल लोकदल द्वारा जारी किए घोषणा पत्र को लेकर सवाल उठाए. अनिल विज ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इन सभी पार्टियों को जनता ने लोकसभा चुनावों में पूरी तरह नकार दिया फिर इनके द्वारा घोषणा पत्र जारी करने का औचित्य क्या रह जाता है.
उन्होंने कहा कि ये किस आधार पर कहते हैं कि इनकी सरकार आएगी तो ये काम करेंगे वो काम करेंगे, जबकि हर चुनाव में जनता ने सिर्फ भारतीय जनता पार्टी को ही चुना है. बता दें कि इससे पहले सुभाष बराला ने भी इनेलो के घोषणा पत्र पर कुछ ऐसी ही प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि इनेलो का घोषणा पत्र महज औपचारिकता है इससे ज्यादा कुछ नहीं.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने युवाओं को लुभाने के लिए चला बड़ा दांव, संकल्प-पत्र में किए ये बड़े वादे
हुड्डा को जेल जाने की तैयारी करना चाहिए- विज
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस में फूट के बाद भी सरकार कांग्रेस की बनने की बात कही. जिसको लेकर अनिल विज ने कहा कि उनकी सरकार जेल में बनेगी. इन्होंने अपने शासनकाल में जो काम किए हैं उनके केस चल रहे हैं जिनका फैसला आने वाला है और इन्हें वहां की तैयारी करनी चाहिए.
कांग्रेस, इनेलो और स्वराज इंडिया पार्टी ने जारी किए हैं घोषणा पत्र
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए राज्य की तीन पार्टियां घोषणा पत्र का ऐलान कर चुकी है. वैसे बात की जाए कांग्रेस की, तो कांग्रेस ने 11 अक्टूबर को घोषणा पत्र जारी किया. कांग्रेस के बाद 12 अक्टूबर को इनेलो ने अपना घोषणा पत्र जारी किया. वहीं सबसे पहले स्वराज इंडिया पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया. बता दें कि सत्ताधारी पार्टी और 75 पार का नारा देने वाली बीजेपी 13 अक्टूबर को घोषणा पत्र जारी करेगी.
ये भी पढ़ें- इनेलो का घोषणा पत्र जारी, महिला, किसान और बेरोजगारों को लेकर किए ये बड़े वादे