अंबाला/चरखी दादरी/रोहतक: रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए देशभर में तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. इसके चलते देशभर के मंदिरों की सफाई की जा रही है. वहीं हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने भी अपनी शास्त्री कॉलोनी के शिव मंदिर परिसर में साफ-सफाई की और मत्था टेका.
मंदिरों को साफ रखना चाहिए : गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि 22 जनवरी तक हम सभी को मिलकर अपने मंदिरों को साफ करना चाहिए. मन को शुद्ध रखने के लिए सात्विक भोजन करें. उन्होंने मांस न खाने का भी लोगों से आग्रह किया.
कांग्रेस की ओछी मानसिकता : वहीं, चरखी दादरी में बीजेपी नेता और दंगल गर्ल बबीता फोगाट ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय कांग्रेस मंदिरों में जाकर टीका लगाने का प्रोपेगेंडा करती है. राम को नहीं मानने वाले कांग्रेसियों को जनता चुनाव में जवाब देगी. उन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में कांग्रेस नेताओं के न जाने पर भी कटाक्ष किया. बबीता फोगाट ने कहा कि कांग्रेसियों का अयोध्या नहीं जाना उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है.इसके अलावा, बबीता फोगाट ने लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा भी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि वे चुनाव लड़ना चाहती है. पार्टी तय करेगी कि वे लोकसभा या विधानसभा का चुनाव लड़े. उन्होंने कहा कि वो अभी बीजेपी की कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही है और चुनाव लड़कर जनसेवा करना चाहती हैं.
विपक्ष को पच नहीं रहा समारोह : वहीं इस बीच रोहतक लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद डॉ.अरविंद शर्मा ने अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर विपक्ष पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ये समारोह विपक्ष को पच नहीं रहा है. इसलिए अब विपक्ष राजनीति करने में लगा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का निर्माण करवाकर असंभव को भी संभव कर दिखाया है.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका, एकजुट हुई कांग्रेस और AAP, मेयर पद के लिए दावेदारी हुई मजबूत
ये भी पढ़ें: हरियाणा कांग्रेस का 'घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस' अभियान शुरू, SRK गुट के शामिल होने पर सस्पेंस