अंबाला: एक तरफ जहां पराली से प्रदूषण होने की बात हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ पराली पर जमकर पॉलिटिक्स भी की जा रही है. हरियाणा सरकार जहां एक तरफ पिछले साल की तुलना में कम पराली जलाने के मामले दर्ज होने की बात कह रही है तो वहीं दूसरी तरफ विरोधी दल हरियाणा सरकार को पूरी तरह से फेल बता रहे हैं.
पराली पर अनिल विज का बयान
अंबाला कैंट से बीजेपी विधायक अनिल विज ने कहा कि इस बार हरियाणा में 34 फीसदी की कमी पराली जलाने के मामलों में आई है. सरकार पराली नहीं जले, इसके लिए कड़े इंतजाम भी कर रही है. विज ने कहा कि सरकार की ओर से उचित कदम उठाए जा रहे हैं. पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ केस भी दर्ज किए गए हैं.
किसानों को सरकार देगी 100 रुपये प्रति क्विंटल
इसके साथ ही अनिल विज ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार हरियाणा सरकार ने छोटे किसानों और गैर बासमती चावल उगाने वाले किसानों को 100 रुपए प्रति क्विंटल देने का फैसला किया है. 5 एकड़ से कम जमीन वाले किसान इस नियम के तहत लाभ पा सकेंगे.
ये भी पढ़िए:पराली बनेगी कमाई का जरिया, सरकार छोटे और सीमांत किसानों को देगी 100 रुपये प्रति क्विंटल
अभय चौटाला ने सरकार पर बोला हमला
वही दूसरी तरफ इनेलो विधायक अभय चौटाला ने हरियाणा सरकार को पूरी तरह से फेल बताया. उन्होंने कहा कि किसान की पराली से सिर्फ 5 से 7 प्रतिशत प्रदूषण फैलता है, बाकी प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही. अभय चौटाला ने कहा कि पराली जलाने वाले किसानों पर दर्ज हो रही एफआईआर पूरी तरह से गलत है और सरकार को किसानों पर केस दर्ज ना कर उन्हें कोई और विकल्प देना चाहिए.