ETV Bharat / state

अंबाला में दशकों पुराने बिहारी लाल धर्मशाला की छत गिरी, बाल-बाल बचे लोग

बिहारी लाल धर्मशाला की बिल्डिंग में चलाए जा रहे पटवार खाने के मुख्य द्वार की छत गिर जाने से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. ये बिल्डिंग 1932 में बनाई गई थी.

ancient biharilal trust building collapsed in ambala
अंबाला में दशकों पुरानी बिहारीलाल धर्मशाला की छत गिरी
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 9:34 AM IST

Updated : Jan 16, 2020, 11:54 AM IST

अंबाला: अंबाला छावनी में रेलवे रोड पर एक खस्ताहाल बिहारीलाल धर्मशाला की बिल्डिंग में चलाए जा रहे पटवार खाने के मुख्य द्वार की छत गिर जाने से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. ये बिल्डिंग 1932 में बनाई गई थी.

अगर ये हादसा दिन के वक्त हुआ होता तो न जाने कितने निर्दोष लोगों की जान जा सकती थी. बता दें कि जिस बिल्डिंग की छत गिरी है उस बिल्डिंग में संपत्तियों से संबंधित काम कराने के लिए हर रोज ना जाने कितने लोग आते हैं. कुछ यही हाल पटवारियों के कमरों का भी है जिनके कमरों की छतें भी किसी भी वक्त गिर सकती है.

अंबाला में दशकों पुरानी बिहारीलाल धर्मशाला की छत गिरी

पटवारियों के कम कमरों में भी लोगों का आना जाना लगा रहता है और सभी महत्वपूर्ण रिकॉर्ड यहां पर रखे जाते हैं. इसी समस्या के चलते सभी पटवारियों ने अंबाला छावनी के तहसीलदार को बिल्डिंग के खस्ताहाल होने की शिकायत दी और उनसे जल्द ही उन्हें उचित स्थान उपलब्ध कराए जाने की मांग की.

ये भी पढ़िए: हिसारः एक महीने में गोशालाओं में 529 गायों ने तोड़ा दम, क्या है वजह ?

वहीं जब अंबाला छावनी के तहसीलदार बोधराज सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आज सभी पटवारियों ने उन्हें पटवारखाने की बिल्डिंग के खस्ताहाल होने और उनको पटवारखाने के लिए कोई सुरक्षित स्थान उपलब्ध करवाने के लिए दी है. उन्होंने बताया कि पटवारिओं की शिकायत को उन्होंने एसडीएम को भिजवा दी है और जल्दी ही पटवारखाने के लिए उचित जगह का इंतजाम कर दिया जायेगा.

अंबाला: अंबाला छावनी में रेलवे रोड पर एक खस्ताहाल बिहारीलाल धर्मशाला की बिल्डिंग में चलाए जा रहे पटवार खाने के मुख्य द्वार की छत गिर जाने से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. ये बिल्डिंग 1932 में बनाई गई थी.

अगर ये हादसा दिन के वक्त हुआ होता तो न जाने कितने निर्दोष लोगों की जान जा सकती थी. बता दें कि जिस बिल्डिंग की छत गिरी है उस बिल्डिंग में संपत्तियों से संबंधित काम कराने के लिए हर रोज ना जाने कितने लोग आते हैं. कुछ यही हाल पटवारियों के कमरों का भी है जिनके कमरों की छतें भी किसी भी वक्त गिर सकती है.

अंबाला में दशकों पुरानी बिहारीलाल धर्मशाला की छत गिरी

पटवारियों के कम कमरों में भी लोगों का आना जाना लगा रहता है और सभी महत्वपूर्ण रिकॉर्ड यहां पर रखे जाते हैं. इसी समस्या के चलते सभी पटवारियों ने अंबाला छावनी के तहसीलदार को बिल्डिंग के खस्ताहाल होने की शिकायत दी और उनसे जल्द ही उन्हें उचित स्थान उपलब्ध कराए जाने की मांग की.

ये भी पढ़िए: हिसारः एक महीने में गोशालाओं में 529 गायों ने तोड़ा दम, क्या है वजह ?

वहीं जब अंबाला छावनी के तहसीलदार बोधराज सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आज सभी पटवारियों ने उन्हें पटवारखाने की बिल्डिंग के खस्ताहाल होने और उनको पटवारखाने के लिए कोई सुरक्षित स्थान उपलब्ध करवाने के लिए दी है. उन्होंने बताया कि पटवारिओं की शिकायत को उन्होंने एसडीएम को भिजवा दी है और जल्दी ही पटवारखाने के लिए उचित जगह का इंतजाम कर दिया जायेगा.

Intro:अंबाला छावनी में रेलवे रोड पर स्थित 1932 की बनी एक खस्ताहाल बिहारीलाल धर्मशाला की बिल्डिंग में चलाये जा रहे पटवार खाने के मुख्यद्वार की छत गिर जाने से एक बड़ा हादसा होते होते टला , यदि यह हादसा दिन के वक़्त हुआ होता तो न जाने कितने निर्दोष व्यक्तिओं की जान चली गई होतीBody:सम्पत्तिओं से सम्बंधित काम यहाँ हर रोज़ सैंकड़ों लोगों का आना जाना लगा रहता है। कुछ यही हाल पटवारियों के कमरों का भी है कि इन कमरों की छतें कभी भी किसी भी समय गिर सकती है और एक भयंकर हादसे को जन्म दे सकती हैं यह विदित है कि यहां पर सारा दिन लोगों का आना जाना लगा रहता है और सभी महत्वपूर्ण रिकॉर्ड यहां पर पटवारियों के कमरों में रखे जाते हैं आखिर प्रशासन क्यों इस प्रकार से लापरवाह है आज इसी समस्या के चलते हुए सभी पटवारियों ने अंबाला छावनी के तहसीलदार को बिल्डिंग के खस्ताहाल होने की शिकायत दी और उनसे शीघ्र ही मांग की है कि उनको उचित स्थान उपलब्ध कराया जाए।

वही जब हमने अंबाला छावनी के तहसीलदार बोधराज सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि आज सभी पटवारियों ने उन्हें पटवारखाने की बिल्डिंग के खस्ताहाल होने और उनको पटवारखाने के लिए कोई सुरक्षित स्थान उपलब्ध करवाने हेतु शिकायत दी है और पटवारिओं की ये शिकायत उन्होंने SDM को भिजवा दी है और जल्दी ही पटवारखाने के लिए उचित जगह का इंतज़ाम कर दिया जायेगा।

BYTE-1- BODHRAJ SINGH , NAYAAB TEHSEELDAAR , AMBALA CHAWNIConclusion:
Last Updated : Jan 16, 2020, 11:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.