अंबाला: करनाल और फतेहाबाद के बाद अब अंबाला में फर्जी पासपोर्ट बनाने (fake passport in Ambala) के मामले में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. फर्जी पासपोर्ट बनाने के चलते 8 पुलिसकर्मियों पर एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा की गाज गिरी है. जिसके चलते एसपी ने 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही 5 पुलिसकर्मियों पर विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं. इतना ही नहीं अब अंबाला में पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नियमों में भी बदलाव कर दिया गया है.
हरियाणा में फर्जी पासपोर्ट बनाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है और अब इस मामले में अंबाला के लगभग 8 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. पासपोर्ट की वेरिफिकेशन मामले में अंबाला के 3 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है, तो वहीं 5 पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं. अंबाला के एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए कोतवाली थाना के साहब सिंह HC, दलविंदर सिंह HC , ESI बलवान सिंह को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है और 5 पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच खोल दी गई है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में फर्जी पासपोर्ट रैकेट का भंडाफोड़, दो पुलिसकर्मियों समेत 16 गिरफ्तार
अंबाला एसपी ने बताया कि उनके संज्ञान में एक मामला सामने आया है. जिस व्यक्ति ने फर्जी तरीके से गलत पते पर पासपोर्ट बनवाने का प्रयास किया है. जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही उसे करनाल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया जायेगा. एसपी ने बताया कि इस मामले में जिन-जिन पुलिस कर्मियों ने लापरवाही बरती उनको सस्पेंड कर (Ambala SP suspended policemen) दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
अंबाला में पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नियम: पासपोर्ट में लापरवाही के मामले सामने आने के बाद अब एसपी ने अंबाला में पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नियमों में बदलाव करने के आदेश (Passport Verification Rules in Ambala) जारी कर दिए हैं. एसपी ने सभी पुलिस कर्मियों को आदेश दिए हैं कि अब पासपोर्ट वेरिफिकेशन आवेदन कर्ता के घर जाकर जिओ लोकेशन के साथ फोटो खींच कर ही होगी.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद फर्जी पासपोर्ट मामले में दिल्ली से एक ही परिवार के 6 लोग गिरफ्तार
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें E tv Bharat APP