अंबाला:जिले में प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने स्कूलों को खोलने की मांग की है. बता दें कि सरकार ने बढ़ते कोरोना के चलते पहली से आठवीं तक के स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं.प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने स्कूलों को खोले जाने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.
प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन का कहना है कि सरकार सब कुछ खुला रखना चाहती है तो फिर स्कूलों को बंद क्यों किया जा रहा है. कोरोना से बचने के और भी तरीके हैं. जिन्हें इस्तेमाल कर कोरोना जैसी बीमारी से बच सकते हैं.
फेडरेशन के जिला अध्यक्ष आशुतोष ने कहा कि हमारी एसोसिएशन ने पूरे हरियाणा में एसडीएम को ज्ञापन दिए हैं. जिसमें मुख्य मांग की है कि पिछले साल से स्कूल बंद थे. जिससे हमें काफी नुकसान हुआ है. यही नहीं हमारे साथ-साथ बच्चों की पढाई का भी नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें:चरखी दादरी: निजी स्कूल संचालकों ने स्कूल बंद करने के फैसले का किया विरोध
फेडरेशन के जिला अध्यक्ष ने कहा कि ऑनलाइन क्लास हर बच्चा नहीं ले पाता. जिससे बच्चे को पढ़ाई में काफी नुकसान होता है. उन्होंने कहा कि जब कुंभ में लाखों लोग भाग ले सकते हैं. बंगाल चुनाव में भीड़ इकट्ठी हो सकती है तो सरकार को स्कूल खोलने में क्या परेशानी है.
ये भी पढ़ें:फतेहाबाद में प्राइवेट स्कूल संचालकों का प्रदर्शन, पांचवीं तक के स्कूल खोलने की मांग