ETV Bharat / state

अंबाला सड़क हादसे में पुलिसकर्मियों की मौत, सरकार ने परिवारों को नौकरी और 50-50 लाख देने का किया एलान - अंबाला हादसा पुलिसकर्मी मौत

अंबाला में सड़क हादसे (ambala road accident) में मारे गए पुलिसकर्मियों के परिवारों को हरियाणा सरकार ने नौकरी और 50- 50 लाख रुपये देने की घोषणा की है. गृहमंत्री अनिल विज (anil vij) ने पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना भी थी.

ambala accident four died
ambala road accident
author img

By

Published : Aug 14, 2021, 10:52 PM IST

अंबाला: अंबाला सिटी में शनिवार सुबह कार और ट्रक की टक्कर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पीवीआर पर तैनात दो पुलिस कर्मचारियों (ambala road accident policeman death) सहित चार लोगों को तेज रफ्तार ट्राले ने कुचल दिया. इनमें से तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. हरियाणा सरकार ने हादसे में मारे गए पुलिसकर्मियों के परिवारों को नौकरी और 50-50 लाख रुपये देने का एलान किया है. हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि आज अम्बाला में हुए हादसे में जिन पुलिस कर्मियों की मृत्यु हुई है उनके परिजनों को निर्धारित मापदंडों के तहत नौकरी दी जायेगी और दोनों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये भी दिये जाएंगे.

उन्होंने ये भी कहा कि टैंकर व ट्रक वाले एक लाइन में चलें इसके लिए निर्देश जारी किए जायेंगे ताकि भविष्य में ऐसी अप्रिय घटना से बचा जा सके. घटना की सूचना मिलने के बाद हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने शहर के नागरिक अस्पताल में पहुंचकर हादसे की जानकारी ली. साथ पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना व्यक्त की. इस दौरान गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि ये दुखद हादसा हुआ है. इस घटना में दो पुलिस कर्मियों के साथ-साथ दो अन्य लोगों की भी मृत्यु हुई है.

ये भी पढ़ें- दर्दनाक सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, ओवरलोड डंपर ने कुचला

बता दें कि, आज सुबह करीब 5 बजे अंबाला अमृतसर नेशनल हाईवे पर जग्गी सिटी सेंटर के सामने लाडवा की तरफ से आ रही एक कार की ट्रक से टक्कर हो गई थी. सूचना मिलते ही पुलिस पीसीआर मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने के लिए प्रयास करने लगी. इस दौरान एएसआई नसीब सिंह कार चालक को एक साइड में लेकर उसे समझाने लगा जबकि कॉन्स्टेबल बलविंदर सिंह वाहनों को दूसरी तरफ से निकलने का रास्ता दिखाने लगा.

इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार गति से आए ट्राले ने दोनों पुलिसकर्मियों व कार सवार व्यक्तियों को कुचल दिया. इनमें से तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. मृतकों की पहचान असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर नसीब सिंह (52), कॉन्स्टेबल बलविंदर सिंह (28), मनीष कुमार (30) और प्रदीप कुमार (32) के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- पूर्व विधायक नरेश यादव की कार का एक्सीडेंट, गंभीर रूप से घायल

अंबाला: अंबाला सिटी में शनिवार सुबह कार और ट्रक की टक्कर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पीवीआर पर तैनात दो पुलिस कर्मचारियों (ambala road accident policeman death) सहित चार लोगों को तेज रफ्तार ट्राले ने कुचल दिया. इनमें से तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. हरियाणा सरकार ने हादसे में मारे गए पुलिसकर्मियों के परिवारों को नौकरी और 50-50 लाख रुपये देने का एलान किया है. हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि आज अम्बाला में हुए हादसे में जिन पुलिस कर्मियों की मृत्यु हुई है उनके परिजनों को निर्धारित मापदंडों के तहत नौकरी दी जायेगी और दोनों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये भी दिये जाएंगे.

उन्होंने ये भी कहा कि टैंकर व ट्रक वाले एक लाइन में चलें इसके लिए निर्देश जारी किए जायेंगे ताकि भविष्य में ऐसी अप्रिय घटना से बचा जा सके. घटना की सूचना मिलने के बाद हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने शहर के नागरिक अस्पताल में पहुंचकर हादसे की जानकारी ली. साथ पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना व्यक्त की. इस दौरान गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि ये दुखद हादसा हुआ है. इस घटना में दो पुलिस कर्मियों के साथ-साथ दो अन्य लोगों की भी मृत्यु हुई है.

ये भी पढ़ें- दर्दनाक सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, ओवरलोड डंपर ने कुचला

बता दें कि, आज सुबह करीब 5 बजे अंबाला अमृतसर नेशनल हाईवे पर जग्गी सिटी सेंटर के सामने लाडवा की तरफ से आ रही एक कार की ट्रक से टक्कर हो गई थी. सूचना मिलते ही पुलिस पीसीआर मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने के लिए प्रयास करने लगी. इस दौरान एएसआई नसीब सिंह कार चालक को एक साइड में लेकर उसे समझाने लगा जबकि कॉन्स्टेबल बलविंदर सिंह वाहनों को दूसरी तरफ से निकलने का रास्ता दिखाने लगा.

इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार गति से आए ट्राले ने दोनों पुलिसकर्मियों व कार सवार व्यक्तियों को कुचल दिया. इनमें से तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. मृतकों की पहचान असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर नसीब सिंह (52), कॉन्स्टेबल बलविंदर सिंह (28), मनीष कुमार (30) और प्रदीप कुमार (32) के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- पूर्व विधायक नरेश यादव की कार का एक्सीडेंट, गंभीर रूप से घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.