अंबाला: कोरोना काल के बाद रेलवे धीरे-धीरे पुरानी व्यवस्था व स्कीमों को बहाल कर रही है. पहले बंद ट्रेनें फिर से शुरू की गई. अब दैनिक यात्रियों के लिए अच्छी खबर ये है कि कोरोना के समय से बंद पड़े मासिक पास (ambala railway monthly pass) अब फिर से शुरू हो गए हैं. जिसकी पुष्टि अंबाला स्टेशन निदेशक बीएस गिल ने की. वहीं यात्री भी इसके लिए रेलवे का धन्यवाद करते नजर आ रहे हैं.
रेलवे द्वारा कोरोना काल से बंद पड़े पैसेंजर रेलगाड़ियों में मंथली पास की सेवा की फिर से बहाली कर दी गई है. कोरोना की वजह से रेलवे ने मंथली पास की सुविधा को बंद कर दिया गया था. जिसकी वजह से दैनिक यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. जहां उन्हें अपने गंतव्य पर पहुंचने के लिए अन्य साधनों का सहारा लेना पड़ा रहा था. वहीं उनकी जेब भी ढीली हो रही थी.
ये भी पढ़ें- Ambala Train News: उत्तर रेलवे अंबाला ने फिर शुरू की अनारक्षित रेलगाड़ियां, कोरोना के कारण हुई थी बंद
अब रेलवे ने दैनिक यात्रियों का दर्द समझते हुए पैसेंजर ट्रेनों में फिर से मंथली पास की बहाली कर दी है. इस बारे में अंबाला रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर बीएस गिल ने बताया कि रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों में मंथली पास की बहाली शुरू कर दी है और यात्रियों के अब मंथली पास बनने शुरू हो गए हैं. कोरोना की वजह से पिछले 2 सालों से मंथली पास बंद कर दिए गए थे. जिससे यात्रियों को भारी असुविधा हो रही थी. वहीं दैनिक यात्री रेलवे के इस ऐलान के बाद काफी खुश नजर आ रहे हैं. यात्रियों का कहना है कि अब उनके पैसे व समय दोनों की बचत होगी.
इससे पहले रेलवे ने यात्रियों को अनारक्षित रेलगाड़ियां चलाने की सौगात दी थी. बता दें कि, दो हफ्ते पहले ही उत्तर रेलवे ने अंबाला से चलने वाली अनारक्षित रेलगाड़ियां (unreserved trains in ambala started) फिर से शुरू कर दी थी. ये ट्रेनें कोरोना की शुरुआत से ही बंद कर दी गई थी, लेकिन अब ट्रेन में किसी समय भी टिकट लेकर सफर किया जा सकता है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat APP