अंबालाः कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए अंबाला स्वास्थ्य विभाग ने अभी से अपनी तैयारियों को दुरुस्त करने में जुट गया है. जिले में बच्चों के लिए अलग से कोरोना वार्ड बनाए जा रहे हैं. जिनमें सेंट्रल ऑक्सीजन सप्लाई के साथ ऑक्सीजन बेड तैयार किए जा रहे हैं. इसके अलावा न्यू बॉर्न बोर्न केयर यूनिट में भी नवजात बच्चों के लिए कोरोना वार्ड बनाया गया है.
बता दें एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने शनिवार को चेतावनी दी कि यदि कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन नहीं किया गया तो अगले छह से आठ सप्ताह में वायरल संक्रमण की अगली लहर देश में दस्तक दे सकती है. जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अंबाला में कोरोना बेड्स की संख्या को भी बढ़ाया जा रहा है और बच्चों के लिए अलग से 2 कोरोना वार्ड बनाए गए है.
ये भी पढ़ेंः 6-8 सप्ताह में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर : एम्स प्रमुख रणदीप गुलेरिया
सिविल सर्जन डॉ कुलदीप ने बताया कि इलावा मुलाना स्थित सीएचसी को कोरोना वार्ड में कन्वर्ट की जाने की योजना बनाई जा रही है वहाँ पर 50 ऑक्सीजन बेड़ो की सुविधा है. उन्होंने कहा कि नागरिक अस्पताल में आने वाले एक महीने के अंदर सेंट्रल ऑक्सीजन सप्लाई युक्त बच्चो के लिए रिज़र्व 50 बेड्स की व्यवस्था की जाएगी. इसके इलावा अभी सीएचसी अस्पतालों में भी ऑक्सीजन प्लांट लगने जा रहे है जिनसे बच्चों को ऑक्सीजन सप्लाई दी जा सकती है.
ये भी पढ़ेंः हरियाणाः यहां रेस्टोरेंट्स में मिल रहा है कोरोना वैक्सीन लगवाने पर 50% का डिस्काउंट