अंबाला: लॉकडाउन के दौरान बेवजह घर से निकलने वालों पर अंबाला पुलिस ने शिकंजा कसा है. पुलिस ने अब तक ऐसे लोगों से करीब 80 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है. वहीं पुलिस ने 221 एफआईआर दर्ज की और 300 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा 2600 चालान काटने के साथ 300 वाहन भी जब्त किए गए हैं.
कोरोना महामारी से बचने के लिए पुलिस लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही है. साथ ही लोग घरों से बेवजह बाहर नहीं निकलें इसको लेकर सरकार और प्रशासन लोगों को समझा रही है. लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है. जिसके चलते पुलिस को सख्ती बरतनी पड़ रही है.
अंबाला के डीएसपी सुल्तान सिंह ने बताया कि बेवजह घरों से बाहर निकलने वाले लोगों पर पुलिस अब सख्ती बरत रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान अभी तक करीब 80 लाख रुपये जुर्माना वसूला है. वहीं पुलिस ने 221एफआईआर दर्ज कर 300 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस ने 2600 चालान काटने के साथ 300 वाहन भी जब्त किए हैं.
डीएसपी अंबाला ने बताया कि लोग मेडिकल इमरजेंसी का बहाना बनाकर बाहर निकल रहे हैं. जिसके चलते काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंः- कोरोना से जंगः आयुर्वेदिक उपायों से बढ़ाए अपनी इम्युनिटी पावर