अंबाला: मंगलवार को एसपी अभिषेक जोरवाल ने प्रेस वार्ता कर 29 गुम हुए मोबाइल फोन को मीडिया के सामने उनके मालिकों के सुपुर्द किया. हैरानी की बात ये है कि अंबाला जिले में लगभग 800 मोबाइल पिछले कुछ समय में गुम हुए. जिसमें से पुलिस ने सिर्फ 29 मोबाइल रिकवर किए.
पुलिस ने रिकवर किए केवल 29 मोबाइल
चोरी हुए मोबाइल की भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने वाली अंबाला पुलिस इसे बड़ी कामयाबी जरूर समझ रही होगी लेकिन आंकड़े बता रहे हैं कि 800 में से सिर्फ 29 मोबाइल रिकवर कर अंबाला पुलिस ने कोई बड़ा तीर नहीं चलाया.
अंबाला से चोरी हुए थे मोबाइल फोन
लगभग 800 गुमशुदा मोबाइलों में से सिर्फ 29 मोबाइलस को रिकवर कर अपनी पीठ थपथपा रहे एसपी अभिषेक जोरवाल से जब पूछा गया कि इतने ही मोबाइल रिकवर कर पाए हैं तो एसपी साहब ने कहा कि बिना एफआईआर केे गुमशुदा मोबाइलों पर पुलिस ज्यादा कोशिश नहीं करती. साथ ही एसपी ने बताया कि डीजीपी हरियाणा के निर्देशानुसार हमने प्रेस वार्ता रखी हैं ताकि आम लोगों के बीच पुलिस की गुडविल और भरोसा बना रहे.
ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के 8वें दिन कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरेगा विपक्ष
पुलिस द्वारा शुरू की गई ये पहल क्या रंग लाती है और क्या आने वाले समय में पुलिस 771 मोबाइल जो गुम हुए है, उन्हें ढूंढ पाती है या नहीं. फिर ये प्रेस वार्ता महज मीडिया में सुर्खियां बटोरने तक ही सीमित रहेगी.