अंबाला: एकाएक अंबाला में निजामुद्दीन से आये तब्लीगी जमातियों ने विभिन्न मस्जिदों में शरण लेकर पुलिस और जिला प्रशासन की टेंशन बढ़ा दी. इसी के साथ अंबाला-जगाधरी मार्ग पर टांगरी नदी बंधे पर स्थित मदीना मस्जिद, शिव पूरी कॉलोनी में मौलवी मोहम्मद नाजिम ने नेपाल और श्रीलंका से आए जमातियों को ठहराया हुआ था.
यह सभी विदेशी जमाती टूरिस्ट वीजा पर यहां आये थे. मौलवी ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी थी. मौलवी मोहम्मद नाजिम जिन्हे मस्जिद में छिपाने और लॉक डाउन का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है.
इनमें शेख मुस्तफा, मोहम्मद नाबीर,मोहम्मद गनी, मोहम्मद वसीर मियां,मंसूद आलम, मोहम्मद भोजराज, फ़्यूजल हकवासी, मोहम्मद ईयासिन मियां, सभी नेपाल, मोहम्मद रिफ्सान वासी श्रीलंका,मौलवी फैन आलम वासी बिजनौर (यूपी), और मस्जिद संचालक मोहम्मद नाजिम के खिलाफ फॉरेन एक्ट की उल्लंघना, लॉक डाउन तोड़ने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढे़ं- एक महीने पहले मरकज से हरियाणा आए सभी जमातियों का होगा कोरोना टेस्ट: गृह मंत्री