अंबाला: हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बात अंबाला की करें तो यहां भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में सोमवार को भी चार कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि शहर में 10 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं, जिन्हें डिस्चार्ज करके घर भेज दिया गया है. इसी के साथ अंबाला में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 101 हो गई है.
सिविल सर्जन डॉ. संगीता गोयल ने बताया कि सोमवार सुबह अंबाला में दो कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. शाम तक ये आंकड़ा चार पर पहुंच गया. उन्होंने बताया कि 10 कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर भी घर लौट गए हैं और अंबाला में अभी तक कुल 187 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं.
इनमें से 83 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. इसके अलावा तीन मरीजों की मृत्यु भी हो चुकी है. डॉ. संगीता गोयल ने बताया कि अंबाला में इस समय 101 एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज हैं, जिनका इलाज जारी है. इनमें से तीन मरीज, यमुनानगर, पानीपत और दिल्ली के भी हैं.
ये भी पढ़ें-रादौर: बिजली बिल जमा करवाने के लिए घंटों धूप में इंतजार करते रहे उपभोक्ता
गौरतलब है कि सोमवार दोपहर तक हरियाणा से 119 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 7327 हो गई है. जिनमें 14 इटली के नागरिक भी शामिल हैं.