अंबाला: कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए लगातार समाजसेवी संस्थाएं सरकार का सहयोग कर रही हैं. इसी कड़ी में अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल ने कोरोना के खिलाफ जंग में सहयोग करने वालों का हौसला बढ़ाते हुए उनका सम्मान किया.
विधायक असीम गोयल ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए जुटाए 13 लाख 31 हजार 822 रुपये के चेक को एसबीआई बैंक में जमा करवाया. विधायक ने ये पैसे 54 चेकों के जरिए बैंक को सौंपे. इस दौरान विधायक असीम गोयल ने अंबाला शहर स्थित एसबीआई बैंक और एक्सिस बैंक के कर्मचारियों को फूल माला पहना सम्मानित भी किया.
इस संबंध में विधायक असीम गोयल ने कहा इस वक्त समाज और सरकार पर एक तरह का संकट काल है. इसमें सभी को मिलकर चलना होगा तभी कोरोना हारेगा और देश जीतेगा.
पढ़ें- फरीदाबाद में लोगों को नहीं मिल रहा पर्याप्त राशन, भूखे रहने को मजबूर गरीब