ETV Bharat / state

शर्मनाक: पत्नी पर देह व्यापार करने के लिए डाल रहा था दबाव, भूखे-प्यासे घर में रखा बंद - अंबाला पत्नी वैश्यावृति न्यूज

अंबाला में एक महिला ने अपने पति और सास पर वैश्यावृति करने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि उसके पति और सास पैसों के लालच में ऐसा कर रहे हैं. इसके लिए उन्हें मारा पीटा भी गया था.

man-pressurized-and-torture-his-wife-for-prostitution
शर्मनाक: पत्नी पर देह व्यापार करने के लिए डाल रहा था दबाव
author img

By

Published : May 29, 2021, 11:58 AM IST

अंबाला: हरियाणा के अंबाला (Ambala) शहर में पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को तार-तार कर देने वाली खबर सामने आई है. महिला ने अपने ही पति पर वैश्यावृति (Prostitution) का दवाब बनाने और भूखे रखकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, यह मामला अम्बाला शहर के एक कॉलोनी का है. महिला ने शिकायत में बताया कि उसका विवाह तीन वर्ष पहले दिल्ली में अकांश के साथ हुआ था. शादी के कुछ दिन बाद ही सास शशि और पति अकांश मायके से पैसा लाने के लिए दबाव बनाने लगे. उसके साथ मारपीट की गई. पीड़िता का कहना है कि वह इस बात को सहन करती रही, क्योंकि पिछले साल उसकी बेटी हुई.

ये पढ़ें- करनाल: K3C मॉल में लॉकडाउन के बावजूद खुला मिला मसाज पार्लर, देह व्यापार से जुड़ा है मामला

'पति-सास ने वैश्यावृति करने का डाला दबाव'

पीड़िता ने बताया कि इसी साल अप्रैल में उसकी सास और पति उसे खरड़ ले आए. यहां आने के तीन बाद पति ने उससे कहा कि वह बेशक दिन-रात बाहर रहे, लेकिन 50 हजार रुपये कमाकर लाए. पीड़िता का कहना है कि उसके पति ने कहा कि वह बेशक देह व्यापार करे उसे कोई यहां नहीं जानता, वे लोग उसे रोकेंगे भी नहीं.

'घर में बंद रखा, खाना भी नहीं दिया'

पीड़िता का आरोप है कि रोजाना उसका पति उसे पैसा कमाकर लाने की बात कहता था. जब उसने बात नहीं मानी तो पिटाई की. उसे और उसकी बेटी को कमरे में बंद कर दिया और 24 घंटे तक खाना भी नहीं दिया. महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसे जान से मारने की भी धमकी दी है.

ये पढ़ें- यमुनानगरः महिला ने अपने पड़ोसी पर लगाया देह व्यापार करने का आरोप, मामला दर्ज

पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति ने उसे मायके से पैसा लाने के लिए कैब में बिठाकर अंबाला भेज दिया. उसने कहा कि आरोपी ने पीड़िता की मां को कहा कि अगर बेटी को जिंदा देखना चाहती है तो जल्दी से पैसा लाना. विवाहिता ने पूरी बात अपनी मां को बताई. जिसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत बलदेव नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई गई.

ये पढ़ें- हांसी पुलिस ने भाग्यश्री मार्केट में मारी रेड, देह व्यापार का किया भंडाफोड़

अंबाला: हरियाणा के अंबाला (Ambala) शहर में पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को तार-तार कर देने वाली खबर सामने आई है. महिला ने अपने ही पति पर वैश्यावृति (Prostitution) का दवाब बनाने और भूखे रखकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, यह मामला अम्बाला शहर के एक कॉलोनी का है. महिला ने शिकायत में बताया कि उसका विवाह तीन वर्ष पहले दिल्ली में अकांश के साथ हुआ था. शादी के कुछ दिन बाद ही सास शशि और पति अकांश मायके से पैसा लाने के लिए दबाव बनाने लगे. उसके साथ मारपीट की गई. पीड़िता का कहना है कि वह इस बात को सहन करती रही, क्योंकि पिछले साल उसकी बेटी हुई.

ये पढ़ें- करनाल: K3C मॉल में लॉकडाउन के बावजूद खुला मिला मसाज पार्लर, देह व्यापार से जुड़ा है मामला

'पति-सास ने वैश्यावृति करने का डाला दबाव'

पीड़िता ने बताया कि इसी साल अप्रैल में उसकी सास और पति उसे खरड़ ले आए. यहां आने के तीन बाद पति ने उससे कहा कि वह बेशक दिन-रात बाहर रहे, लेकिन 50 हजार रुपये कमाकर लाए. पीड़िता का कहना है कि उसके पति ने कहा कि वह बेशक देह व्यापार करे उसे कोई यहां नहीं जानता, वे लोग उसे रोकेंगे भी नहीं.

'घर में बंद रखा, खाना भी नहीं दिया'

पीड़िता का आरोप है कि रोजाना उसका पति उसे पैसा कमाकर लाने की बात कहता था. जब उसने बात नहीं मानी तो पिटाई की. उसे और उसकी बेटी को कमरे में बंद कर दिया और 24 घंटे तक खाना भी नहीं दिया. महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसे जान से मारने की भी धमकी दी है.

ये पढ़ें- यमुनानगरः महिला ने अपने पड़ोसी पर लगाया देह व्यापार करने का आरोप, मामला दर्ज

पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति ने उसे मायके से पैसा लाने के लिए कैब में बिठाकर अंबाला भेज दिया. उसने कहा कि आरोपी ने पीड़िता की मां को कहा कि अगर बेटी को जिंदा देखना चाहती है तो जल्दी से पैसा लाना. विवाहिता ने पूरी बात अपनी मां को बताई. जिसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत बलदेव नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई गई.

ये पढ़ें- हांसी पुलिस ने भाग्यश्री मार्केट में मारी रेड, देह व्यापार का किया भंडाफोड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.