अंबाला: सरकार हरियाणा में MBBS पाठयक्रम में बड़ा बदलाव कर सकती है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इसके संकेत दिए हैं. अंबाला में सूर्य नमस्कार अभियान कार्यक्रम के दौरान हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस संबंध में कहा कि सरकार आयुर्वेद पद्धति को मजबूत करने के लिए काम कर रही है. MBBS की पढ़ाई 5 साल की होती है. वे कोशिश कर रहे हैं कि इसमें 4 साल एलोपैथी पढ़ाई जाए और MBBS में 1 साल आयुर्वेद की पढ़ाई करवाई जाए. इतना ही नहीं स्वास्थ्य मंत्री विज ने कहा कि इसके लिए जिससे लड़ना पड़े लड़ लेंगे.
स्वास्थ्य व आयुष मंत्री अनिल विज अंबाला में सूर्य नमस्कार अभियान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने योग और आयुर्वेद के फायदों के बारे में बताया. इसके बाद उन्होंने मंच से संबोधित करते हुए आयुर्वेद पद्दति को मजबूत करने के लिए इसे MBBS कोर्स में शामिल करने की बात कही. अंबाला कैंट वार हीरोज स्टेडियम में सूर्य नमस्कार अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया.
पढ़ें: इसलिए नगरपालिका बनाए जाने का विरोध कर रहे हैं सीवन गांव के लोग, वजह जानकर चौंक जाएंगे
इस कार्यक्रम में 5 हजार स्कूली छात्रों, ITBP व पुलिस के जवानों और समाज सेवी संस्थाओं ने सूर्य नमस्कार किया. इस दौरान अनिल विज ने कार्यक्रम में शिरकत करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया. अनिल विज ने अपने संबोधन में कहा कि सूर्य नमस्कार व योग सभी को निरोगी रखता है. उन्होंने कहा कि सरकार ने हरियाणा योग आयोग का गठन किया है, ताकि योग को गांव-गांव तक पहुंचाया जा सके. योग को अब खेलों में भी शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि उनकी सोच योग से राष्ट्र को मजबूत बनाने की है.