ETV Bharat / state

अंबाला में किसानों का प्रदर्शन, आवारा पशुओं को ट्रैक्टर ट्रॉलियों में भरकर पहुंचे अनाज मंडी - अंबाला न्यूज अपडेट

अंबाला में आवारा पशुओं से परेशान किसानों (farmers Protest with stray animals in Ambala) ने अनाज मंडी में प्रदर्शन किया. किसान आवारा पशुओं को ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर अपने साथ लेकर आए थे. इस दौरान उन्होंने इस समस्या का स्थाई समाधान नहीं करने पर पशुओं को डीसी ऑफिस में बांधने की चेतावनी दी.

Ambala latest news farmers Protest in Ambala grain market farmers Protest with stray animals in Ambala
अंबाला में आवारा पशुओं से परेशान किसानों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 6:24 PM IST

किसानों ने आवारा पशुओं को ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर प्रदर्शन किया.

अंबाला: हरियाणा के अंबाला में इन दिनों किसान आवारा पशुओं से परेशान हैं. किसानों ने प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार इस समस्या के बारे में अवगत कराया, लेकिन कोई स्थाई समाधान नहीं निकला. एक महीने पहले भी किसानों ने इस संबंध में प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था. प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज किसान मंगलवार को आवारा पशुओं को ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर पहुंचे. किसानों ने इन पशुओं के साथ अंबाला अनाज मंडी में प्रदर्शन किया. किसानों ने प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने पर डीसी ऑफिस में इन आवारा पशुओं को बांधने की चेतावनी दी है.

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किसान आवारा पशुओं को इकट्ठा कर अनाज मंडी अंबाला पहुंचे. यहां किसानों ने सरकार और प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. किसानों का कहना है कि आवारा पशु उनकी फसलों को खराब कर रहे हैं. प्रशासन से कई बार गुहार लगाने के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है. जिससे परेशान होकर वे अपने गांवों से आवारा पशु इकट्ठा कर उन्हें ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर पहुंचे हैं.

Ambala latest news farmers Protest in Ambala grain market farmers Protest with stray animals in Ambala
किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था.

पढ़ें: हरियाणा में रोडवेज कर्मचारियों का प्रदर्शन, 12 मार्च को परिवहन मंत्री के घर का करेंगे घेराव

किसानों का कहना है कि आवारा जानवर सड़कों पर दुर्घटना का कारण बन रहे हैं. इसके साथ ही खेतों में फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. इस दौरान किसानों ने कहा कि वे प्रशासन से कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने उनकी गुहार पर कोई ध्यान नहीं दिया है. जिसके चलते वे आज अपने इलाकों से आवारा घूम रहे पशुओं को ट्रॉलियों में भरकर अपने साथ लाए हैं. किसानों ने कहा कि प्रशासन जहां कहेगा, वहां इन्हें छोड़ दिया जाएगा.

पढ़ें: Farmers Protest in Haryana: हरियाणा में जमीन अधिग्रहण से नाराज किसानों ने सीएम का फूंका पुतला

इसके बाद भी अगर प्रशासन ने उनकी समस्या का स्थाई समाधान नहीं किया तो वे इन्हें डीसी दफ्तर पर बांध देंगे. इन पशुओं के लिए चारे व पानी का बंदोबस्त भी वहीं करेंगे. इस मौके पर पशुपालन विभाग के एसडीओ ने किसानों को समझाने की कोशिश भी की, लेकिन किसानों ने उनकी एक नहीं सुनी. किसानों ने कहा कि जब तक अंबाला आवारा पशुओं से मुक्त नहीं होगा, वे अपनी मुहिम जारी रखेंगे.

किसानों ने आवारा पशुओं को ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर प्रदर्शन किया.

अंबाला: हरियाणा के अंबाला में इन दिनों किसान आवारा पशुओं से परेशान हैं. किसानों ने प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार इस समस्या के बारे में अवगत कराया, लेकिन कोई स्थाई समाधान नहीं निकला. एक महीने पहले भी किसानों ने इस संबंध में प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था. प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज किसान मंगलवार को आवारा पशुओं को ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर पहुंचे. किसानों ने इन पशुओं के साथ अंबाला अनाज मंडी में प्रदर्शन किया. किसानों ने प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने पर डीसी ऑफिस में इन आवारा पशुओं को बांधने की चेतावनी दी है.

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किसान आवारा पशुओं को इकट्ठा कर अनाज मंडी अंबाला पहुंचे. यहां किसानों ने सरकार और प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. किसानों का कहना है कि आवारा पशु उनकी फसलों को खराब कर रहे हैं. प्रशासन से कई बार गुहार लगाने के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है. जिससे परेशान होकर वे अपने गांवों से आवारा पशु इकट्ठा कर उन्हें ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर पहुंचे हैं.

Ambala latest news farmers Protest in Ambala grain market farmers Protest with stray animals in Ambala
किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था.

पढ़ें: हरियाणा में रोडवेज कर्मचारियों का प्रदर्शन, 12 मार्च को परिवहन मंत्री के घर का करेंगे घेराव

किसानों का कहना है कि आवारा जानवर सड़कों पर दुर्घटना का कारण बन रहे हैं. इसके साथ ही खेतों में फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. इस दौरान किसानों ने कहा कि वे प्रशासन से कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने उनकी गुहार पर कोई ध्यान नहीं दिया है. जिसके चलते वे आज अपने इलाकों से आवारा घूम रहे पशुओं को ट्रॉलियों में भरकर अपने साथ लाए हैं. किसानों ने कहा कि प्रशासन जहां कहेगा, वहां इन्हें छोड़ दिया जाएगा.

पढ़ें: Farmers Protest in Haryana: हरियाणा में जमीन अधिग्रहण से नाराज किसानों ने सीएम का फूंका पुतला

इसके बाद भी अगर प्रशासन ने उनकी समस्या का स्थाई समाधान नहीं किया तो वे इन्हें डीसी दफ्तर पर बांध देंगे. इन पशुओं के लिए चारे व पानी का बंदोबस्त भी वहीं करेंगे. इस मौके पर पशुपालन विभाग के एसडीओ ने किसानों को समझाने की कोशिश भी की, लेकिन किसानों ने उनकी एक नहीं सुनी. किसानों ने कहा कि जब तक अंबाला आवारा पशुओं से मुक्त नहीं होगा, वे अपनी मुहिम जारी रखेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.