अंबाला: जल जीवन मिशन में अंबाला जिला देश भर के 27 जिलों में शामिल हो गया है. केंद्रीय राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया के अनुसार अंबाला जल जीवन मिशन के तहत सभी ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन प्रदान किया गया है. रतनलाल कटारिया ने जन स्वास्थ्य विभाग की इस कामयाबी पर उन्हें बधाई भी दी है.
रतनलाल कटारिया ने बताया कि अंबाला के अलावा हरियाणा से पंचकूला और कुरुक्षेत्र अन्य जिले हैं जिन्होंने इस मुकाम को हासिल किया है. उन्होंने यमुनानगर में भी जल्द ही इस लक्ष्य को प्राप्त करने की उम्मीद जताई है.
क्या है जल जीवन मिशन योजना?
देश के हर गांव में घर के अंदर नल पहुंचाने की सरकार की योजना हर घर नल स्कीम के तहत अबतक गांव के 6 करोड़ घरों में सरकारी नल लग चुका है. दरअसल, केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत गांवों में पानी की किल्लत को देखते हुए की है. भारत में अभी भी कई गांव ऐसे हैं जहां लोगों को पानी भरने के लिए कुएं पर दूसरे के घरों में या सरकारी नल पर जाना पड़ता है.
जल जीवन मिशन के तहत पिछले बजट में इस योजना के लिए 11,500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था, लेकिन इसका खर्च बढ़ कर 23,500 करोड़ के पार जा चुका है. इसलिए सरकार को अतिरिक्त रकम का आवंटन करना पड़ा. सरकारी आकंड़ों के मुताबिक भारत के 278 लाख घरों की 6 करोड़ आबादी को इस योजना के तहत घर में स्वच्छ पानी मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- फरीदाबादः फुटपाथ पर रेहड़ी फड़ी वालों का कब्जा! जाम से जूझ रहे लोग
2019 में शुरू हुई थी ये योजना
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने 15 अगस्त 2019 को देश के हर घर में पाइप के जरिए पानी मुहैया कराने के लिए जल जीवन मिशन का ऐलान किया था. उम्मीद की जा रही है कि देश के हर गांव के हर घर में इस योजना के तहत घरों में ही पानी मिल सकेगा. फिलहाल देश के 6.01 करोड़ ग्रामीण घरों में नल के माध्यम से पीने योग्य पानी मिल रहा है. देश भर में 18 जिलों ने सभी घरों में नल जल कनेक्शन प्रदान किए हैं.