अंबाला: देश में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं हरियाणा में भी कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ताजा मामला अंबाला से सामने आया है. जहां स्वास्थ्य विभाग की एएनएम की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
लगभग 35 साल की एएनओम की ड्यूटी कंटेनमेंट जोन में थी. गौरतलब है कि अंबाला छावनी के कंटेनमेंट जोन के ही रहने वाले एक बुजुर्ग की कोरोना से पहले ही मौत हो चुकी है. वहीं मृतक की एक रिश्तेदार भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. उसी इलाके से रविवार को स्वास्थ्य विभाग की एएनएम भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
अंबाला सीएमओ कुलदीप सिंह ने बताया कि एएनएम का काम सैंपल इकठ्ठा करना होता था. ये प्रतिदिन सैंपल इकठ्ठा करती थी. उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिए सभी एएनएम की भी कोरोना जांच किया जा रहा था. उसमें इस एएनएम की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
सीएमओ ने बताया कि फिलहाल कोरोना पॉजिटिव महिला के परिवार को घर पर ही क्वारंटाइन कर दिया गया है और कोरोना पॉजिटिव महिला को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है. पॉजिटिव आई महिला के बाद अब अंबाला में कुल 8 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.
कोरोना वायरस इस समय पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुका है. चीन के वुहान शहर से निकला यह वायरस पूरी दुनिया में अबतक 1.5 लाख लोगों की जान ले चुका है. वहीं भारत में इस वायरस ने भी काफी तबाही मचा रखी है. इसके खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने पूरे भारत को लॉकडाउन कर रखा है. भारत में अबतक 500 से ज्यादा लोग कोरोना की वजह से मर चुके हैं. वहीं 15 हजार से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें- सिरसाः लॉकडाउन में फसल की कटाई के साथ खेत में पढ़ाई कर रहे छात्र