अंबाला: देश में भले ही लॉकडाउन खत्म हो गया हो, लेकिन इसका असर अब भी देखने को मिल रहा है. एक तरफ लॉकडाउन के चलते जनजीवन ठप हो गया. तो दूसरी तरफ इसके कुछ सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान अंबाला में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है.
साल 2019 के मार्च महीने में 22 घातक और 22 नॉर्मल मामले सामने आए थे. जिनमें से 23 लोगों की मौत हुई और 39 घायल हुए. वहीं इस साल 2020 के मार्च में 14 घातक और 21 नॉर्मल मामले सामने आए हैं. जिनमें 15 लोगों की मौत और 32 लोग घायल हुए हैं.
इसी तरह साल 2019 में अप्रैल के महीने में 21 घातक और 19 नॉर्मल मामले सामने आए थे. जिसमें 22 लोगों की मौत हुई और 36 घायल हुए. वहीं साल 2020 की बात की जाए तो अप्रैल में 2 घातक और 8 नॉर्मल मामले सामने आए. जिसमें 2 लोगों की मौत हुई और 9 घायल हुए.
लॉकडाउन की वजह से अंबाला में इस साल सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी आई है. डीएसपी मुनीष सहगल ने ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत के दौरान लॉकडाउन के दौरान हुई दुर्घटनाओं के आंकड़ें बताए.
ये भी पढ़ें- ऑनलाइन स्टडी से बच्चों की आंखों पर पड़ रहा बुरा असर, ऐसे रख सकते हैं ख्याल
डीएसपी मुनीष सहगल ने कहा कि यातायात नियमों को लेकर लोगों को पुलिस के जरिए लगातार जागरूक किया जा रहा है. उनका जागरूकता अभियान लॉकडाउन के दौरान भी जारी रहा. लॉकडाउन के दौरान हर कोई शख्स घर में रहने को ही मजबूर था. इसलिए सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी आई है.