ETV Bharat / state

अंबाला डबल मर्डर में लॉरेंस नहीं, बंबीहा गैंग का हाथ, सोशल मीडिया पर मांगी माफी - अंबाला गैंगवार लॉरेंस बिश्नोई गैंग

अंबाला गैंगवार और डबल मर्डर मामले में नया खुलासा हुआ है. अभी तक पुलिस इसे लॉरेंस बिश्नोई गैंग और भुप्पी गैंग के बीच का मामला मान रही थी. अब इस मामले में बंबीहा गैंग का हाथ सामने आया है.

Ambala Gangwar
Ambala Gangwar
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 8:24 PM IST

अंबाला: जिले में हुई गैंगवार में नया खुलासा हुआ है. पहले माना जा रहा था कि ये गैंगवार लॉरेंस बिश्नोई और भुप्पी राणा गैंग के बीच हुई है. अब बंबीहा गैंग की फेसबुक पोस्ट ने मामले में पुलिस को असमंजस में डाल दिया है. बंबीहा गैंग की तरफ से एक पोस्ट सांझा की गई. जिसमें इस घटना पर खेद प्रकट किया गया. पोस्ट में बंबीहा गैंग की तरफ से लिखा गया कि बेकसूर मारे गए. हमें माफ कर दिया जाए.

दरअसल 25 मार्च को अंबाला के कालका चौक पर कार सवार चार युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग की गई थी. चार कार सवारों में दो की मौत हो गई थी, जबकी दो गंभीर रूप से घायल हो गए थे. मृतकों की पहचान पंकज और राहुल के रूप में हुई. गंभीर रूप से घायल युवकों की पहचान अश्विनी और गौरव के रूप में हुई.

बंबीहा गैंग ने किया हमला!

अब बंबीहा गैंग की फेसबुक पोस्ट के मुताबिक फायरिंग में पंकज और राहुल नाम के युवक मारे गए, वहीं अश्विनी और गौरव घायल हुए. जबकि गैंग के निशाने पर जमानत पर आए हुए मनीष और मुन्नी नाम के युवक थे. इन चारों का बंबीहा गैंग से कोई वास्ता नहीं था. अब इस मामले में तीन गैंग का नाम सामने आया है. पहला लॉरेंस, दूसरा भुप्पी, तीसरा अब बंबीहा. ये अभी तक नहीं पता चला कि मरने वाले और घायल किस गैंग के सदस्य थे. हालांकि बंबीहा गैंग की फेसबुक पोस्ट से ये साफ हो गया है कि हमला उन्हीं के गैंग के शॉर्प शूटर ने किया था.

ये भी पढ़ें- सोनीपत गैंगवार: गैंगस्टर अजय और उसके परिवार को खत्म करने के लिए पुलिसकर्मी को दी गई 50 लाख और एक प्लॉट की सुपारी!

पुलिस ने मामले पर साधी चुप्पी

मिली जानकारी के अनुसार जुलाई 2019 में अंबाला शहर जेल में लॉरेंस और भुप्पी राणा गैंग के गुर्गों के बीच में जेल में खूनी संघर्ष हो गया था. इस खूनी संघर्ष में दोनों ही पक्ष के लोग घायल हुए थे. मामले में करीब 84 लोगों के खिलाफ बलदेव नगर पुलिस ने मामला दर्ज किया था. इसी मामले में राहुल और प्रदीप पेशी पर आए थे. इसलिए पुलिस इस हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ मान रही थी, लेकिन अब मामले में दूसरे गैंग का नाम सामने आया है.

अभी की कहानी ये है कि 25 मार्च के दिन जिन चार युवकों पर हमला हुआ उनमें से राहुल और प्रदीप पेशी पर चंडीगढ़ आए थे. उसी दिन मन्नी और मनीष भी पेशी पर आए थे. जिन चार युवकों पर हमला हुआ उनकी कार चंडीगढ़ नंबर प्लेट की थी. जिससे हमलावरों को लगा कि मुन्नी और मनीष उसी कार में हैं. जबकि उस कार में दूसरे गैंग के चार युवक सवार थे.

ये भी पढ़ें- अंबाला में 12 साल बाद गैंगवॉरः लॉरेन्स बिश्नोई और भुप्पी राणा गैंग आमने-सामने! दिनदहाड़े दो की हत्या

इतना तो साफ हो गया है कि चंडीगढ़ नंबर की गाड़ी की फेर में बंबीहा गैंग के शूटरों ने दूसरे लोगों पर गोलियां चला दी. बंबीहा गैंग ने बाउंसर अमित शर्मा उर्फ मीत हत्याकांड के मन्नी और मनीष की हत्या बदला लेने की पोस्ट सोशल मीडिया पेज पर अपलोड की और कुछ देर बाद ही हटा दी. तब तक बंबीहा गैंग समझ रहा था कि मन्नी और मनीष की मौत हुई है, जबकि मरने वाले पंकज और राहुल थे. ऐसे में बंबीहा गैंग ने फिर से पोस्ट कर कहा कि गलतफहमी में बेकसूरों की हत्या कर दी. इसके लिए उनके परिजनों से माफी मांगते हैं और साथ में चेतावनी भी दी कि जिनका काम करना था, उनको बिल्कुल नहीं छोड़ेंगे.

अंबाला: जिले में हुई गैंगवार में नया खुलासा हुआ है. पहले माना जा रहा था कि ये गैंगवार लॉरेंस बिश्नोई और भुप्पी राणा गैंग के बीच हुई है. अब बंबीहा गैंग की फेसबुक पोस्ट ने मामले में पुलिस को असमंजस में डाल दिया है. बंबीहा गैंग की तरफ से एक पोस्ट सांझा की गई. जिसमें इस घटना पर खेद प्रकट किया गया. पोस्ट में बंबीहा गैंग की तरफ से लिखा गया कि बेकसूर मारे गए. हमें माफ कर दिया जाए.

दरअसल 25 मार्च को अंबाला के कालका चौक पर कार सवार चार युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग की गई थी. चार कार सवारों में दो की मौत हो गई थी, जबकी दो गंभीर रूप से घायल हो गए थे. मृतकों की पहचान पंकज और राहुल के रूप में हुई. गंभीर रूप से घायल युवकों की पहचान अश्विनी और गौरव के रूप में हुई.

बंबीहा गैंग ने किया हमला!

अब बंबीहा गैंग की फेसबुक पोस्ट के मुताबिक फायरिंग में पंकज और राहुल नाम के युवक मारे गए, वहीं अश्विनी और गौरव घायल हुए. जबकि गैंग के निशाने पर जमानत पर आए हुए मनीष और मुन्नी नाम के युवक थे. इन चारों का बंबीहा गैंग से कोई वास्ता नहीं था. अब इस मामले में तीन गैंग का नाम सामने आया है. पहला लॉरेंस, दूसरा भुप्पी, तीसरा अब बंबीहा. ये अभी तक नहीं पता चला कि मरने वाले और घायल किस गैंग के सदस्य थे. हालांकि बंबीहा गैंग की फेसबुक पोस्ट से ये साफ हो गया है कि हमला उन्हीं के गैंग के शॉर्प शूटर ने किया था.

ये भी पढ़ें- सोनीपत गैंगवार: गैंगस्टर अजय और उसके परिवार को खत्म करने के लिए पुलिसकर्मी को दी गई 50 लाख और एक प्लॉट की सुपारी!

पुलिस ने मामले पर साधी चुप्पी

मिली जानकारी के अनुसार जुलाई 2019 में अंबाला शहर जेल में लॉरेंस और भुप्पी राणा गैंग के गुर्गों के बीच में जेल में खूनी संघर्ष हो गया था. इस खूनी संघर्ष में दोनों ही पक्ष के लोग घायल हुए थे. मामले में करीब 84 लोगों के खिलाफ बलदेव नगर पुलिस ने मामला दर्ज किया था. इसी मामले में राहुल और प्रदीप पेशी पर आए थे. इसलिए पुलिस इस हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ मान रही थी, लेकिन अब मामले में दूसरे गैंग का नाम सामने आया है.

अभी की कहानी ये है कि 25 मार्च के दिन जिन चार युवकों पर हमला हुआ उनमें से राहुल और प्रदीप पेशी पर चंडीगढ़ आए थे. उसी दिन मन्नी और मनीष भी पेशी पर आए थे. जिन चार युवकों पर हमला हुआ उनकी कार चंडीगढ़ नंबर प्लेट की थी. जिससे हमलावरों को लगा कि मुन्नी और मनीष उसी कार में हैं. जबकि उस कार में दूसरे गैंग के चार युवक सवार थे.

ये भी पढ़ें- अंबाला में 12 साल बाद गैंगवॉरः लॉरेन्स बिश्नोई और भुप्पी राणा गैंग आमने-सामने! दिनदहाड़े दो की हत्या

इतना तो साफ हो गया है कि चंडीगढ़ नंबर की गाड़ी की फेर में बंबीहा गैंग के शूटरों ने दूसरे लोगों पर गोलियां चला दी. बंबीहा गैंग ने बाउंसर अमित शर्मा उर्फ मीत हत्याकांड के मन्नी और मनीष की हत्या बदला लेने की पोस्ट सोशल मीडिया पेज पर अपलोड की और कुछ देर बाद ही हटा दी. तब तक बंबीहा गैंग समझ रहा था कि मन्नी और मनीष की मौत हुई है, जबकि मरने वाले पंकज और राहुल थे. ऐसे में बंबीहा गैंग ने फिर से पोस्ट कर कहा कि गलतफहमी में बेकसूरों की हत्या कर दी. इसके लिए उनके परिजनों से माफी मांगते हैं और साथ में चेतावनी भी दी कि जिनका काम करना था, उनको बिल्कुल नहीं छोड़ेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.