अंबाला: कृषि कानूनों के विरोध में शनिवार को अंबाला के किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाल अपना विरोध जताया. काफी संख्या में ट्रैक्टर सडकों पर उतरे और शहर भर में ट्रैक्टर मार्च किया. किसान नेताओं ने कहा यह ट्रेलर है असल झांकी 26 जनवरी को निकाली जाएगी.
उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का गतिरोध लगातार जारी है और सरकार पर दबाव बनाने में किसान कोई कसर नही छोड़ रहे. आज सर छोटू राम की पुण्यतिथि के मौके किसानों ने अंबाला में ट्रैक्टर मार्च निकाल अपना रोष 3 कृषि कानूनों प्रति जताया. आज भारी संख्या में ट्रैक्टर सड़को पर उतरे और पूरे शहर में किसान ट्रैक्टर लेकर घूमे.
ये पढे़ं- 26 जनवरी को जवानों के टैंक के साथ चलेंगे किसानों के ट्रैक्टर- राकेश टिकैत
बता दें कि किसानों ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए केएमपी पर ट्रैक्टर परेड करवाई थी. इतना ही नहीं किसानों ने दिल्ली के चारों तरफ परेड की रिहर्सल की. किसानों का कहना है कि अगर सरकार ने तीनों नए कृषि कानून वापस नहीं लिए तो 26 जनवरी को राजपथ पर ट्रैक्टर परेड कराई जाएगी. उससे पहले ये किसानों की तरफ से झांकी है.