ETV Bharat / state

असीम गोयल के धरने पर किसानों का तंज, 'जैसी कोको वैसे कोको के बच्चे' - अंबाला मंडी किसान दिक्कत

किसानों ने विधायक असीम गोयल द्वारा विधानसभा के बाहर दिए जा रहे धरने को भद्दा मजाक बताया. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी का मुखिया ही दिन-रात झूठ बोलता हो उसके नेता भी यही काम करेंगे.

ambala farmers reaction on aseem goyal protest
असीम गोयल के धरने पर किसानों का तंज, 'जैसी कोको वैसे कोको के बच्चे'
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 3:00 PM IST

अंबाला: हरियाणा सरकार की ओर से खरीफ की फसलों की खरीद भले ही शुरू कर दी गई है, लेकिन अब भी मंडी पहुंच रहे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अंबाला शहर की सबसे बड़ी अनाज मंडी में ई-खरीद पोर्टल सही ढंग से नहीं चलने की वजह से अब भी किसान गेट पास के लिए लंबी कतार में खड़े होने को मजबूर हैं.

अंबाला में आज भी किसानों को अपने धान को मंडी तक पहुंचाने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं किसानों ने अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल द्वारा विधानसभा के बाहर किसानों की परेशानियों को लेकर दिए धरने को उनके साथ किया जा रहा भद्दा मजाक बताया.

असीम गोयल के धरने पर किसानों का तंज, 'जैसी कोको वैसे कोको के बच्चे'

किसानों ने विधायक असीम गोयल द्वारा विधानसभा के बाहर खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी पीएस दास के खिलाफ दिए जा रहे धरने को भद्दा मजाक बताया. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी का मुखिया ही दिन-रात झूठ बोलता हो उसके नेता भी यही काम करेंगे. किसानों ने कहा कि जैसी कोको, वैसी ही कोको के बच्चे हैं.

ये भी पढ़िए: मंडियों में किसानों को हो रही परेशानी पर अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे असीम गोयल

बता दें कि किसानों को मंडियों में हो रही परेशानियों को देखते हुए बीजेपी विधायक असीम गोयल ने बुधवार को धरना दिया. असीम गोयल सुबह हरियाणा विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे. इस दौरान विधायक असीम गोयल ने हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस पीके सिंह पर व्यापारियों, किसानों और मजदूरों को परेशान करने के आरोप लगाए. साथ ही चेतावनी दी कि अगर खरीद की प्रक्रिया ठीक नहीं की गई तो अगले सोमवार से बड़ा प्रदर्शन चंडीगढ़ विधानसभा के समक्ष किया जाएगा

अंबाला: हरियाणा सरकार की ओर से खरीफ की फसलों की खरीद भले ही शुरू कर दी गई है, लेकिन अब भी मंडी पहुंच रहे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अंबाला शहर की सबसे बड़ी अनाज मंडी में ई-खरीद पोर्टल सही ढंग से नहीं चलने की वजह से अब भी किसान गेट पास के लिए लंबी कतार में खड़े होने को मजबूर हैं.

अंबाला में आज भी किसानों को अपने धान को मंडी तक पहुंचाने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं किसानों ने अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल द्वारा विधानसभा के बाहर किसानों की परेशानियों को लेकर दिए धरने को उनके साथ किया जा रहा भद्दा मजाक बताया.

असीम गोयल के धरने पर किसानों का तंज, 'जैसी कोको वैसे कोको के बच्चे'

किसानों ने विधायक असीम गोयल द्वारा विधानसभा के बाहर खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी पीएस दास के खिलाफ दिए जा रहे धरने को भद्दा मजाक बताया. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी का मुखिया ही दिन-रात झूठ बोलता हो उसके नेता भी यही काम करेंगे. किसानों ने कहा कि जैसी कोको, वैसी ही कोको के बच्चे हैं.

ये भी पढ़िए: मंडियों में किसानों को हो रही परेशानी पर अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे असीम गोयल

बता दें कि किसानों को मंडियों में हो रही परेशानियों को देखते हुए बीजेपी विधायक असीम गोयल ने बुधवार को धरना दिया. असीम गोयल सुबह हरियाणा विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे. इस दौरान विधायक असीम गोयल ने हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस पीके सिंह पर व्यापारियों, किसानों और मजदूरों को परेशान करने के आरोप लगाए. साथ ही चेतावनी दी कि अगर खरीद की प्रक्रिया ठीक नहीं की गई तो अगले सोमवार से बड़ा प्रदर्शन चंडीगढ़ विधानसभा के समक्ष किया जाएगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.