अंबाला: बिजली चोरी के चलते अंबाला बिजली निगम (Ambala Electricity Corporation) को काफी घाटा सहना पड़ता है. ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली विभाग अब सख्ती के मूड में नजर आ रहा है. जिसके चलते बिजली विभाग द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है और ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ जुर्माना लगाकर कार्रवाई की जा रही है. बिजली विभाग ने शुक्रवार को अंबाला में तीसरा मेगा चेकिंग अभियान चलाकर 500 जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया.
अंबाला में चलाए गए तीसरे मेगा चेकिंग अभियान में विभाग की 23 टीमों ने 500 जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान बिजली विभाग ने 55 बिजली चोरी के मामले पकड़े हैं. बिजली चोरी के पकड़े गए मामलों पर बिजली विभाग ने 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. साथ ही विभाग के अधिकारियों ने कहा कि ऐसी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें- DHBVN ने भिवानी में उद्यमी के द्वार कार्यक्रम किया शुरू, उद्यमियों को सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति का है मकसद
अंबाला जिले में तीसरे मेगा चेकिंग अभियान के तहत चेकिंग टीमों द्वारा घरों, फैक्टरियों व अन्य जगहों पर बिजली चोरी के संदर्भ में छापेमारी की गई. इस दौरान अंबाला की 500 जगहों पर छापेमारी कर 55 बिजली चोरी के मामलें पकड़े गए. जिन पर 15 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है. ज्यादातर बिजली चोरी के मामलों में डायरेक्ट कुंडी लगाकर ही बिजली चोरी की जा रही थी.
बिजली विभाग के एक्सईएन सुखबीर सिंह ने बताया कि लगातार आ रही शिकायतों पर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ ड्राइव चलाया गया है. जिसमें 55 लोगों पर 15 लाख का जुर्माना किया गया. उन्होंने बताया कि ज्यादातर लोग अपने घरों से ऊपर से जा रही तारों में कुंडी लगाकर चोरी करते हुए पकड़े गए हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करे etvbharatapp