अंबाला: जनता को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके, इसके लिए अंबाला प्रशासन लगातार काम कर रहा है. प्रशासन हर वो संभव कदम उठा रहा है, जिससे जिले की जनता कोरोना की चपेट में न आए. इसी का ध्यान में रखते हुए अंबाला प्रशासन ने कोरोना प्रभावित इलाके के लिए कंटेनमेंट प्लान तैयार किया है. जिसके तहत अब प्रशासन ने उस इलाके को दो हिस्सों में बांट दिया है. जिस इलाके में कोरोना पॉजिटिव की मौत हुए थी.
मामला के जानकारी देते हुए अंबाला के उपायुक्त अशोक ने बताया कि पहला हिस्सा 3 किलो मीटर दायरा होगा जिसे कंटेनमेंट जॉन करार दिया गया है. वहीं 5 किलोमीटर के एरिया को बफर जॉन बनाया गया है. जिसके बाद अब इस इलाके में अन्य इलाकों के मुकाबले ज्यादा सैनिटाइजेशन, फॉगिंग, सफाई और डॉक्टरों की टीम खास तौर पर ध्यान रखेंगी.
प्रशासन कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अंबाला की जनता के लिए हर वो कड़े कदम उठा रहा है, जिससे जनता को इस जानलेवा वायरस से बचाया जा सके. ऐसे में अब प्रशासन ने 2 जमातियों के पॉजिटिव आने के बाद अंबाला में आए लगभग 92 जमातियों के कोरोना की जांच के लिए सैंपल लेने का फैसला लिया है. जिसके तहत सभी जमातियों की जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ें:- बिना परीक्षा दिए अगली कक्षा में प्रमोट होंगे पहली से आठवीं क्लास तक के छात्र: सीएम
इसके साथ ही सब्जी मंडी में हो रही कालाबाजारी पर बोलते हुए उपायुक्त ने कहा कि मंडी में आम खरीदारों के जाने पर पूरी तरह पाबंदी लगाई गई है. अगर कोई आढ़ती सीधे खरीददारों को सामान बेचता पकड़ा गया तो उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा. सभी सब्जियों के रेट भी प्रशासन की ओर से तय कर दिए गए हैं.