अंबाला: अंबाला में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को अंबाला में 63 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए. इसी के साथ जिले में अभी तक आए कोरोना संक्रमित मामलों का आंकड़ा 2,703 पर पहुंच गया है.
सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अंबाला में 63 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. इसके इलावा, उन्होंने बातया कि 2,703 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 2,341 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें- पंचकूला में फूटा कोरोना बम, मंगलवार दोपहर तक मिले 75 नए केस
डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि अंबाला जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 340 पहुंच गया है और अभी तक जिले में कुल 22 लोगों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु भी हो चुकी है.
डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि आज आए 63 कोरोना संक्रमित मामलों में सबसे अधिक अंबाला छावनी 33, अंबाला शहर 24, चौड़मस्तपुर 3 और 3 ही मुलाना से सामने आए हैं.