अंबाला: बुधवार को नगर परिषद और सदर पुलिस ने संयुक्त रूप से अवैध रेहड़ी और फड़ी वालों के खिलाफ अभियान चलाया इस दौरान निकलसन रोड सहित बाजारों में लगी अवैध रेहड़ी और फड़ी वालों के चालान काटे गए. वहीं कुछ रेहड़ियों को गलत तरीके से सड़क पर लगाया गया था जिसपर कार्रवाई करते हुए उन्हें कब्जे में ले लिया गया.
प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा की गई इस कार्रवाई को लेकर कहना है कि नगर परिषद ने पिछले साल बाजार में अवैध रूप से रेहड़ी और फड़ी लगाने वालों को दीना की मंडी और अंबाला-जगाधरी हाईवे पर गांधी मैदान के पास जगह उपलब्ध करवा दी थी तांकि ये गरीब रेहड़ी और फड़ी लगाकर दो वक्त की रोटी कमा सकें.
ये भी पढ़ें: सिरसा नगर परिषद ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
दोनों जगह नगर परिषद अधिकारियों ने बाकायदा उनके रजिस्ट्रेशन नंबर लगाकर एक शैड के नीचे उन्हें जगह दी थी और पीने के पानी और शौचालय की व्यवस्था करवा दी थी. बावजूद इसके रेहडी और फड़ी वाले फिर से निकलसन रोड स्थित बाजार के दोनों तरफ अपनी रेहड़ी खड़ी करके अवैध कब्जा किए हुए थे, जिससे बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा जाती है.
ये भी पढ़ें: कैथल में एमसीडी द्वारा 15 दुकानदारों को अतिक्रमण बढ़ाने पर नोटिस
अधिकारी ने बताया कि इसी के चलते आज नगर परिषद अंबाला छावनी के अधिकारियों और पुलिस ने रेहड़ी और फड़ी संचालकों को वहां से हटने के लिए कहा, लेकिन वो जिद्द पर अड़ गए और बाद में उनको मजबूरन कार्रवाई करना पड़ी.
ये भी पढ़ें: जुर्माना देने से मना किया तो हिसार नगर निगम ने दुकान पर ही चिपका दिए चालान
अंबाला कैंट थाना सदर प्रभारी विजय कुमार का कहना है कि वो इस प्रकार के अतिक्रमण करने वालों पर अभियान चलाते रहते हैं और आज भी नगर परिषद और पुलिस के संयुक्त अभियान में यहां अतिक्रमण करने वाले रेहड़ी और फड़ी संचालकों को यहां से हटा दिया गया है. उनका कहना है कि वो अपने निर्धारित स्थान पर ही सब्जी और खाने-पीने की रेहडी और फड़ी लगाएं, जिससे नगर की ट्रैफिक व्यवस्था में कोई व्यवधान ना पड़े.