अंबाला: शहर के सामान्य बस अड्डे का नाम बदलकर अंबाला से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाली बीजेपी की दिवंगत नेत्रा श्रीमती सुषमा स्वराज के नाम पर रखा जाएगा. नाम बदलने को लेकर सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है.
हरियाणा सरकार के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा और अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल 15 फरवरी 2020 को विधिवत रूप से अंबाला शहर सामान्य बस अड्डे का नाम बदलकर श्रीमती सुषमा स्वराज के नाम पर रखेंगे.
ये भी पढ़ें- 16 फरवरी को नई पार्टी की घोषणा कर सकते हैं अशोक तंवर !
बता दें कि अंबाला शहर के सामान्य बस अड्डे का उद्घाटन पिछले साल यानी सितंबर 2019 को स्थानीय विधायक असीम गोयल ने किया था. हरियाणा सरकार ने इस सामान्य बस अड्डे के लिए 18 करोड़ रुपये का बजट पारित किया था. जिसमें से लगभग 10 करोड़ से ऊपर की रकम अभी तक व्यय की जा चुकी है. आने वाले समय में ये बस अड्डा आधुनिक तकनीकों से लेस बनाया जाएगाॉ