अंबाला: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन पिछले 56 दिनों से जारी है. किसान दिल्ली की सर्दी में भी बॉर्डरों पर आंदोलन कर रहे हैं. ऐसे में इस मुद्दे पर राजनीति भी जमकर हो रही है. किसान आंदोलन पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी है.
मीडिया से बात करते हुए अनिल विज ने कहा कि किसान अपने आंदोलन में किसी नेता को मंच का इस्तेमाल नहीं करने दे रहे हैं. वो सभी पार्टियों से अलग होकर अपना आंदोलन कर रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस अपने मंसूबों में कभी कामयाब नहीं हो पाएगी.
ये भी पढ़िए: हरियाणा बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े के चंडीगढ़ दौरे का दूसरा दिन, सीएम के साथ होगा रात्रिभोज
हुड्डा पर साधा विज ने निशाना
इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसते हुए हरियाणा के गृहमंत्री ने कहा कि हुड्डा रोज रात को सपने में सीएम आवस में सोते और उठते हैं, उनकी इस बीमारी का हमारे पास कोई इलाज नहीं है. हुड्डा की इस बीमारी का इलाज सिर्फ और सिर्फ डॉक्टर ही कर सकते हैं.