अंबाला: जिले में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठने वाले दलालों पर अब अंबाला प्रशासन सख्त हो गया है. दरअसल अंबाला शहर स्थित एसडीएम कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए अगर कोई निर्धारित फीस के अतिरिक्त पैसे मांगता है, तो अब उसे देने की जरूरत नहीं है. क्योंकि एसडीएम कार्यालय ने दलालों पर शिकंजा कसने के लिए पूरी तैयारी कर ली है.
अंबाला शहर स्थित एसडीएम ऑफिस में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए अगर कोई निर्धारित फीस के अतिरिक्त पैसे की मांग करता है, तो उसकी शिकायत अब हेल्पलाइन नंबर 0171-2530350 या फिर 868304000 पर किया जा सकता है. ये नंबर अंबाला के एसडीएम सचिन गुप्ता द्वारा दलालों की कारगुजारी पर लगाम कसने के लिए जारी किए गये हैं.
एसडीएम सचिन गुप्ता ने बताया कि अब लर्निंग लाइसेंस बनवाने की पूरी प्रक्रिया भी रिकॉर्ड करने के लिए कैमरों की व्यवस्था की गई है और साथ में ही ड्राइविंग टेस्टिंग के वक्त वीडियोग्राफी का कार्य शुरू कर दिया गया है. ताकि ड्राइविंग टेस्ट का रिकॉर्ड रखा जा सके.
ये भी पढ़ें: करोड़ों दर्शकों के प्यार व भरोसे के साथ ईटीवी ने मनाई सिल्वर जुबली