ETV Bharat / state

अंबाला में आचार्य निशांत ने अयोध्या से आए अक्षत से की कलश स्थापना, भगवान सूर्य की मूर्ति लेकर जाएंगे अयोध्या - राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा

Ram Mandir Pran Pratistha: राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में महोत्सव जैसा माहौल है. 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का निमंत्रण देशभर के साधु-संतों को दिया जा रहा है. ऐसे में अंबाला के संतों और आचार्य को भी न्योता दिया गया है. जिसे पाकर आचार्य के उत्साह का ठिकाना नहीं है.

Ambala Acharya invitation
Ambala Acharya invitation
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 16, 2024, 11:06 PM IST

भगवान सूर्य की मूर्ति लेकर अयोध्या जाएंगे आचार्य

अंबाला: रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी, सोमवार के दिन राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसको लेकर देशभर में उत्साह है. इस खास पर्व को मनाने के लिए हजारों की संख्या में संतों और आचार्य को न्योता दिया जा रहा है. इनमे से कुछ हरियाणा में अंबाला के संत भी शामिल हैं. आचार्य निशांत ने अयोध्या से आए अक्षत से कलश की स्थापना की और अयोध्या जाने के लिए भगवान सूर्य की मूर्ति भी बनवाई है. जिसे उपहार स्वरूप अयोध्या ले जाया जाएगा.

आचार्य निशांत ने बताया कि 500 साल बाद भगवान राम विराजमान हो रहे हैं. जिसे लेकर काफी उत्साह है. उन्होंने कहा कि वो काफी खुश किसमत वाले हैं जिन्हें अयोध्या से निमंत्रण पहुंचा है. उन्होंने कहा कि यह तीर्थस्थल हम सबके सामने बन रहा है ऐसा पहली बार हो रहा है. हम उस दिन के गवाह होंगे जब इस तीर्थ स्थल का इतिहास बन रहा होगा. उन्होंने कहा कि अवसर पर वह अंबाला वासियों की ओर से भगवान सूर्य की मूर्ति और कुछ चांदी के बर्तन लेकर जा रहे हैं. जो मंदिर में भेंट स्वरूप दिए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि राम एक बड़ा चरित्र है. राम एक ऐसा शब्द है जिसका चिंतन हम सोते-जागते, उठते-बैठते हर समय करते हैं. परिस्थिति कोई भी हो लेकिन राम नाम को हमेशा स्मरण करते हैं. राम एक नाम नहीं है बल्कि हमारा चित है, चिंतन है चेतना है. दुनिया में आने से लेकर जाने तक राम ही राम है. राम पूरा जीवन है. उन्होंने कहा कि राम चक्रवर्ती सम्राट है. राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी उत्साह है. अयोध्या के राजा रामचंद्र का चिंतन करके ही बहुत अच्छा लग रहा है.

ये भी पढ़ें: 30 साल तक मौनव्रत का तप हुआ सफल, राम मंदिर के उद्घाटन का मिला न्योता, भगवान के नाम से टूटेगा व्रत

ये भी पढ़ें: न्यूली वेड रणदीप हुड्डा-लिन लैशराम को प्राण प्रतिष्ठा का न्योता, साउथ स्टार धनुष भी हुए इनवाइट

भगवान सूर्य की मूर्ति लेकर अयोध्या जाएंगे आचार्य

अंबाला: रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी, सोमवार के दिन राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसको लेकर देशभर में उत्साह है. इस खास पर्व को मनाने के लिए हजारों की संख्या में संतों और आचार्य को न्योता दिया जा रहा है. इनमे से कुछ हरियाणा में अंबाला के संत भी शामिल हैं. आचार्य निशांत ने अयोध्या से आए अक्षत से कलश की स्थापना की और अयोध्या जाने के लिए भगवान सूर्य की मूर्ति भी बनवाई है. जिसे उपहार स्वरूप अयोध्या ले जाया जाएगा.

आचार्य निशांत ने बताया कि 500 साल बाद भगवान राम विराजमान हो रहे हैं. जिसे लेकर काफी उत्साह है. उन्होंने कहा कि वो काफी खुश किसमत वाले हैं जिन्हें अयोध्या से निमंत्रण पहुंचा है. उन्होंने कहा कि यह तीर्थस्थल हम सबके सामने बन रहा है ऐसा पहली बार हो रहा है. हम उस दिन के गवाह होंगे जब इस तीर्थ स्थल का इतिहास बन रहा होगा. उन्होंने कहा कि अवसर पर वह अंबाला वासियों की ओर से भगवान सूर्य की मूर्ति और कुछ चांदी के बर्तन लेकर जा रहे हैं. जो मंदिर में भेंट स्वरूप दिए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि राम एक बड़ा चरित्र है. राम एक ऐसा शब्द है जिसका चिंतन हम सोते-जागते, उठते-बैठते हर समय करते हैं. परिस्थिति कोई भी हो लेकिन राम नाम को हमेशा स्मरण करते हैं. राम एक नाम नहीं है बल्कि हमारा चित है, चिंतन है चेतना है. दुनिया में आने से लेकर जाने तक राम ही राम है. राम पूरा जीवन है. उन्होंने कहा कि राम चक्रवर्ती सम्राट है. राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी उत्साह है. अयोध्या के राजा रामचंद्र का चिंतन करके ही बहुत अच्छा लग रहा है.

ये भी पढ़ें: 30 साल तक मौनव्रत का तप हुआ सफल, राम मंदिर के उद्घाटन का मिला न्योता, भगवान के नाम से टूटेगा व्रत

ये भी पढ़ें: न्यूली वेड रणदीप हुड्डा-लिन लैशराम को प्राण प्रतिष्ठा का न्योता, साउथ स्टार धनुष भी हुए इनवाइट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.