अंबाला: जिले में अपराध की घटनाएं (crime news in ambala) कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बता दें कि अंबाला में 2 युवकों ने एक लड़के का अपहरण कर लिया था. बता दें कि पुलिस को अपहरण के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अगवा करने के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 दिन पहले साहा बस स्टैंड पर एक युवक के साथ मारपीट कर उसे अगवा कर लिया गया था. पुलिस ने बताया कि हमने आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जानकारी जुटाई. पुलिस ने बताया कि सटीक जानकारी मिलने पर हमने आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: दिन दहाड़े पांच साल के मासूम का अपहरण, सीसीटीवी में कैद वारदात
बताया जा रहा है कि पकडें गए दोनों आरोपी सढौरा के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि दोनों को हमने कोर्ट में पेश किया और माननीय कोर्ट ने आरोपियों को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. आरोपियों से अपहरण के मामले में गहनता से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद के तिगांव में व्यापारी की अपहरण के बाद हत्या