अंबाला: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारिखों का ऐलान कभी भी हो सकता है. जिसको लेकर सभी पार्टियों ने कमर कसते हुए तैयारी करनी और रणनीति बनानी शुरु कर दी है. इसी सिलसिले में अंबाला शहर में आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. जिसमें आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद और राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने हिस्सा लिया. कार्यकर्ता सम्मेलन अंबाला विधानसभा को लेकर आयोजित किया गया था. सम्मेलन में नवीन जयहिंद ने कार्यकर्ताओं से चुनाव में किन तैयारियों और मुद्दों के साथ जाना है इसको लेकर चर्चा की.
नवीन जयहिंद ने भाजपा सरकार पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि भाजपा हरियाणा में कहीं भी मजबूत नहीं है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरे हरियाणा में चुनाव लड़ेगी. बीजेपी पर हमला करते हुए नवीन जयहिंद ने कहा कि बीजेपी ने पूरे हरियाणा को चौपट कर दिया है. हमने दिल्ली में स्कूल से लेकर बिजली, पानी, स्वास्थ्य सब पर अच्छा काम किया है. हमने लोगों को 200 यूनिट बिजली फ्री दी है, खट्टर साहब लोगों को फ्री बिजली दें.
इसे भी पढ़ें: पंचकूला में हुआ आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन
राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि भाजपा विकास के मुद्दे पर चुनाव नहीं लड़ती क्योंकि खट्टर सरकार ने हरियाणा में कोई विकास का काम नहीं किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ना चाहिए. उन्हें पाकिस्तान, कश्मीर, जातिवाद या फिर अब एक नया जुमला एनआरसी पर वोट नहीं मांगने चाहिए क्योंकि जनता को विकास के अलावा इन मुद्दों से कुछ लेना-देना नहीं है.