अंबाला: जिले में मंगलवार सुबह मौसम ने अचानक करवट ले ली. सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे, जिसके बाद से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने आम लोगों को ठंडक का एहसास कराया. जानकारी के अनुसार बारिश के होने से जहां एक ओर वेक्टर बोर्न डिजीज पर भी विराम लगेगा तो वहीं दूसरी ओर मौसम में आई अचानक इस तब्दीली से प्रदेश में ठंड बढ़ जाएगी.
प्रदूषण से मिलेगी राहत
मौसम विभाग पहले ही अंबाला और आसपास के इलाकों में 26 नवंबर को बारिश होने के आसार जताए हुए कहा था कि मंगलवार को बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश और तेज हवा चल सकती है.
मौसम का यही मिजाज बुधवार को भी बना रहेगा. बारिश के बाद अंबाला में प्रदूषण और भी कम होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इससे लोगों को आसमान में छाई स्मॉग से राहत मिल सकती है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा के 72 तैराकों का नेशनल रिकॉर्ड, 10 घंटे 32 मिनट में की 210 किलोमीटर स्वीमिंग