ETV Bharat / state

'गब्बर' के दरबार में कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष की शिकायत, मंत्री बोले- करेंगे कार्रवाई - उदयभान पर पंचायती जमीन हड़पने का आरोप

हरियाणा के गृह मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के जनता दरबार में कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ पंचायती जमीन हथियाने का मामला सामने आया है. फरियादी की इस शिकायत पर गृह मंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं.

Anil Vij Janta Darbar In Ambala
'गब्बर' के दरबार में कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष की शिकायत, मंत्री बोले- करेंगे कार्रवाई
author img

By

Published : May 7, 2022, 5:55 PM IST

Updated : May 7, 2022, 10:53 PM IST

अंबाला: हरियाणा के अंबाला कैंट में शनिवार को गृह एंव स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का जनता दरबार (Anil Vij Janta Darbar In Ambala) लगा. इस जनता दरबार में भारी संख्या में लोग प्रदेशभर से शिकायतें लेकर पहुंचे. इस जनता दरबार की सबसे खास बात यह रही कि मंत्री विज के पास हरियाणा कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष उदयभान की भी शिकायत पहुंची. जिस पर सुनवाई करते हुए मंत्री अनिल विज ने जांच के आदेश दिये हैं.


मिली जानकारी के मुताबिक गृहमंत्री के जनता दरबार में नवनियुक्त कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान पर पंचायती जमीन हथियाने का मामला सामने आया (Udaybhan accused of grabbing Panchayati land) है. पलवल के रहने वाले शिकायतकर्ता मुरारी लाल ने अपनी शिकायत में कहा है कि उदयभान ने पंचायत की यह जमीन काफी पहले विधायक रहते हुए हड़पी है. फरियादी ने बताया कि विधायक रहते मौजूदा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान ने गांव की सैकड़ों एकड़ पंचायती जमीन अपने चहेतों के नाम दर्ज करवा दी थी.

'गब्बर' के दरबार में कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष की शिकायत, मंत्री बोले- करेंगे कार्रवाई

शिकायत के बाद पलवल डीसी ने जमीन की म्युटेशन रद्द कर दी थी लेकिन आज भी वे जमीन पंचायत के नाम ट्रांसफर नहीं हो पाई है. फरियादी ने कहा कि उसे इस लड़ाई को लड़ते कई साल हो गए हैं लेकिन अब वह थक चुका है. इसलिए इस मामले को गृहमंत्री के जनता दरबार में लाया हूं. जिस पर गृहमंत्री अनिल विज ने जांच के आदेश दिए हैं.

जनता दरबार के बाद अनिल विज मीडिया से भी मुखातिब हुए. इस दौरान मीडिया ने जब उनसे कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान के खिलाफ शिकायत के बारे में पूछा तो विज ने कहा कि इसकी सच्चाई पता करेंगे. सच्चाई पाई गई तो कार्रवाई होगी. इसके अलावा जब मीडिया ने उनसे पूछा कि आम आदमी पार्टी का आरोप है कि तेंजिदर बग्गा के मामले में हरियाणा पुलिस गुंडागर्दी कर रही है. इसके जवाब में विज ने कहा दिल्ली पुलिस ने हरियाणा पुलिस को अपहरण की जानकारी दी थी. इसलिए हरियाणा पुलिस ने रोक लिया. इसमें बदमाशी क्या है. बदमाशी तो इसमे है कि मामला दिल्ली में हो और कार्रवाई पंजाब में हो. विज ने कहा क्या पंजाब टार्चर स्टेट बन गया है.

मीडिया ने जब उनसे पूछा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि पुलिस उनके पास नही है. इस पर हरियाणा के गृह एंव स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जवाब दिया कि दिल्ली में पुलिस प्रशासन है. वे कार्रवाई करते हैं. अगर मुख्यमंत्री को यह नही पता तो उन्हें मुख्यमंत्री बने रहने का हक नहीं है. दिल्ली में पुलिस प्रशासन कार्यवाई करता है लेकिन जो यह करवाना चाहते हैं शायद वो नही वे नही कर सकते. इसके अलावा जनता दरबार में लोगों की तादाद दिन पर दिन बढ़ने को लेकर विज ने कहा कि लोगों का विश्वास उनमें बढ़ रहा है. वे हर किसी की सुनवाई कर रहे हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

अंबाला: हरियाणा के अंबाला कैंट में शनिवार को गृह एंव स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का जनता दरबार (Anil Vij Janta Darbar In Ambala) लगा. इस जनता दरबार में भारी संख्या में लोग प्रदेशभर से शिकायतें लेकर पहुंचे. इस जनता दरबार की सबसे खास बात यह रही कि मंत्री विज के पास हरियाणा कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष उदयभान की भी शिकायत पहुंची. जिस पर सुनवाई करते हुए मंत्री अनिल विज ने जांच के आदेश दिये हैं.


मिली जानकारी के मुताबिक गृहमंत्री के जनता दरबार में नवनियुक्त कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान पर पंचायती जमीन हथियाने का मामला सामने आया (Udaybhan accused of grabbing Panchayati land) है. पलवल के रहने वाले शिकायतकर्ता मुरारी लाल ने अपनी शिकायत में कहा है कि उदयभान ने पंचायत की यह जमीन काफी पहले विधायक रहते हुए हड़पी है. फरियादी ने बताया कि विधायक रहते मौजूदा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान ने गांव की सैकड़ों एकड़ पंचायती जमीन अपने चहेतों के नाम दर्ज करवा दी थी.

'गब्बर' के दरबार में कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष की शिकायत, मंत्री बोले- करेंगे कार्रवाई

शिकायत के बाद पलवल डीसी ने जमीन की म्युटेशन रद्द कर दी थी लेकिन आज भी वे जमीन पंचायत के नाम ट्रांसफर नहीं हो पाई है. फरियादी ने कहा कि उसे इस लड़ाई को लड़ते कई साल हो गए हैं लेकिन अब वह थक चुका है. इसलिए इस मामले को गृहमंत्री के जनता दरबार में लाया हूं. जिस पर गृहमंत्री अनिल विज ने जांच के आदेश दिए हैं.

जनता दरबार के बाद अनिल विज मीडिया से भी मुखातिब हुए. इस दौरान मीडिया ने जब उनसे कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान के खिलाफ शिकायत के बारे में पूछा तो विज ने कहा कि इसकी सच्चाई पता करेंगे. सच्चाई पाई गई तो कार्रवाई होगी. इसके अलावा जब मीडिया ने उनसे पूछा कि आम आदमी पार्टी का आरोप है कि तेंजिदर बग्गा के मामले में हरियाणा पुलिस गुंडागर्दी कर रही है. इसके जवाब में विज ने कहा दिल्ली पुलिस ने हरियाणा पुलिस को अपहरण की जानकारी दी थी. इसलिए हरियाणा पुलिस ने रोक लिया. इसमें बदमाशी क्या है. बदमाशी तो इसमे है कि मामला दिल्ली में हो और कार्रवाई पंजाब में हो. विज ने कहा क्या पंजाब टार्चर स्टेट बन गया है.

मीडिया ने जब उनसे पूछा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि पुलिस उनके पास नही है. इस पर हरियाणा के गृह एंव स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जवाब दिया कि दिल्ली में पुलिस प्रशासन है. वे कार्रवाई करते हैं. अगर मुख्यमंत्री को यह नही पता तो उन्हें मुख्यमंत्री बने रहने का हक नहीं है. दिल्ली में पुलिस प्रशासन कार्यवाई करता है लेकिन जो यह करवाना चाहते हैं शायद वो नही वे नही कर सकते. इसके अलावा जनता दरबार में लोगों की तादाद दिन पर दिन बढ़ने को लेकर विज ने कहा कि लोगों का विश्वास उनमें बढ़ रहा है. वे हर किसी की सुनवाई कर रहे हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : May 7, 2022, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.