अंबाला: जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. एक तरफ जहां अभी तक आये कोरोना संक्रमित मरीजो का आंकड़ा जिले में 4000 को पार कर चुका है. वहीं दूसरी तरफ गुरुवार को जिले में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. अब जिले में कोरोना संक्रमण को वजह से मरने वाले मरीजो का आंकड़ा 38 पर पहुंच गया है.
इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग की डॉ. बेला ने बताया कि गुरुवार को जिले में 92 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इसी के साथ जिले में अभी तक आये कोरोना संक्रमित मरीजो का आंकड़ा 4108 पर पहुंच गया है.
वहीं इस घातक कोरोना महामारी को सफलतापूर्वक मात देने के बाद कुल 3489 व्यक्ति सकुशल अपने घर जा चुके है. साथ ही उन्होंने बताया कि मौजूदा समय मे जिले में कुल 591 कोरोना एक्टिव मरीज है.
डॉ. बेला ने बताया कि गुरुवार को जिले में कोरोना संक्रमण से 2 मरीजों की मृत्यु हुई है. इन दोनों मरीजो की आयू 70 वर्ष से अधिक थी. साथ ही ये दोनों मरीज शुगर की बीमारी से पीड़ित थे. उन्होंने बताया कि इनमें से एक मरीज अंबाला शहर और दूसरा अंबाला छावनी का रहने वाला था. इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा 38 पर पहुंच गया है.
बता दें कि, हरियाणा में गुरुवार को रिकॉर्ड 1881 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 13 हजार 470 हो गई. वहीं अब तक प्रदेश में 70 हजार से अधिक मरीज मिले हैं. गुरुवार को प्रदेश में 19 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है.
ये भी पढ़ें: सोनीपत: सुखदेव ढाबे के 65 कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव