अंबाला: जेल में कैदियों से मोबाइल मिलने की खबरें अक्सर किसी न किसी जिले से आती रहती हैं. ताजा मामले की बात करें तो अंबाला सेंट्रल जेल में निरीक्षण के दौरान कैदियों से 9 मोबाइल, चार्जर, मोबाइल बैटरी, एक कीपैड बरामद हुआ है.पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक कैदी अनवर से एक मोबाइल बैटरी और सिम कार्ड बरामद हुआ है.सेंट्रल जेल अंबाला के सहायक उप अधीक्षक राजीव कुमार ने थाना बलदेव नगर में शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने बताया कि जेल में निरीक्षण के दौरान 9 मोबाइल, चार्जर, लीड, मोबाइल बैटरी, चार्जर और एक कीपैड बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ें: 'अभी तो जेल में मोबाइल मिला है और न जाने इनके पास क्या-क्या मिल सकता है'
पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. पूरे प्रकरण की गहनता से जांच की जाएगी. पुलिस का कहना है कि यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि कैदियों के पास मोबाइल कैसे पहुंचे.इस पूरे घटनाक्रम के पीछे कौन-कौन लोग हैं.
ये भी पढ़ें: मॉडर्न जेल भोंडसी से फिर मिले मोबाइल और नशीले पदार्थ