ETV Bharat / state

यात्रिगण सावधान: पंजाब और जम्मू से आने वाली 82 ट्रेनें रद्द, जानिए कौन-कौन सी ? - उदयपुर स्पेशल रेलगाड़ी

उत्तर रेलवे के अमृतसर लुधियाना रेल सेक्शन पर जालंधर छावनी चहेड़ू स्टेशनों और अंबाला लुधियाना सेक्शन पर साधुगढ़ सराय बंजारा स्टेशनों के बीच सीमित उंचाई वाले सब-वे का निर्माण किया जा रहा है. जिसके चलते वहां निकलने वाली 56 ट्रेनों को रद्द किया गया है.

अंबाला रेलवे स्टेशन
author img

By

Published : Jun 29, 2019, 10:53 PM IST

अंबाला: मेगा ब्लॉक के चलते वहां निकलने वाली 56 ट्रेनों को रद्द किया है. दरअसल उत्तर रेलवे के अमृतसर लुधियाना रेल सेक्शन पर जालंधर छावनी चहेड़ू स्टेशनों और अंबाला लुधियाना सेक्शन पर साधुगढ़ सराय बंजारा स्टेशनों के बीच सीमित उंचाई वाले सब-वे का निर्माण किया जा रहा है. जिसके कारण आज अंबाला से निकलने वाली 56 ट्रेनें रद्द की गई. कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए. ट्रेन रद्द होने के कारण रेलवे स्टेशन पर भीड़-भाड़ का मौहाल है.

क्लिक कर देखें विडियो

ब्लॉक के चलते रद्द की गई ट्रेन

  • ट्रेन नंबर 04913 स्पेशल आगरा कैंट-जमू तवी
  • 04914 जम्मू तवी- आगरा कैंट
  • 06521 यशवंतपुर- श्री माता वैष्णो देवी कटरा
  • 22430 पठानकोट दिल्ली जंक्शन- पठानकोट
  • 12920 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-डॉ अंबेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस
  • 12919 डॉक्टर अंबेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस- श्री माता वैष्णो देवी कटरा, 14650 अमृतसर जयनगर सरयू- यमुना एक्सप्रेस
  • 14673 जयनगर अमृतसर शहीद एक्सप्रेस
  • 12472 श्री माता वैष्णो देवी कटरा बांद्रा स्वराज एक्सप्रेस
  • 12471 बांद्रा श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्वराज एक्सप्रेस
  • 14505 नंगल डैम अमृतसर
  • 12412 चंडीगढ़ अमृतसर चंडीगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस
  • 04972 जमू -उदयपुर स्पेशल रेलगाड़ी
  • 04971 उदयपुर जमू स्पेशल
  • 64511 उना हिमाचल -सहारनपुर उना हिमाचल रद रहेंगी

अमृतसर लुधियाना और अंबाला लुधियाना रेल सेक्शन पर सब-वे के कारण ब्लॉक के चलते कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन

  • ट्रेन नंबर 12716 अमृतसर नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस
  • 12460 अमृतसर- न्यू दिल्ली सुपरफास्ट
  • 12054 अमृतसर- हरिद्धार जन शताब्दी
  • 14618 अमृतसर सहरसा एक्सप्रेस
  • 15708 अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस इन ट्रेनों को साहनेवाल चंडीगढ़ अंबाला के रास्ते चलाया जाएगा
  • 12926 अमृतसर बांद्रा पश्चिम एक्सप्रेस
  • 11058 अमृतसर मुंबई
  • 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को जालंधर सिटी, नकोदर, लुधियाना, सहनेवाल, चंडीगढ़, अंबाला के रास्ते चलाया जाएगा.
  • 12925 बांद्रा अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस को लुधियाना नकोदर जालंधर सिटी के रास्ते चलाया जाएगा.
  • 12326 कोलकाता एक्सप्रेस को मोरिंडा चंडीगढ़ के रास्ते चलाया जाएगा.
  • 64514 नांगल डैम अंबाला कैंट पैसेंजर
  • 64516 नागल अंबाला कैंट
  • 64517 अंबाला कैंट नकल टाइम पैसेंजर चंडीगढ़ मोरिंडा के रास्ते चलाया जाएगा.

अंबाला: मेगा ब्लॉक के चलते वहां निकलने वाली 56 ट्रेनों को रद्द किया है. दरअसल उत्तर रेलवे के अमृतसर लुधियाना रेल सेक्शन पर जालंधर छावनी चहेड़ू स्टेशनों और अंबाला लुधियाना सेक्शन पर साधुगढ़ सराय बंजारा स्टेशनों के बीच सीमित उंचाई वाले सब-वे का निर्माण किया जा रहा है. जिसके कारण आज अंबाला से निकलने वाली 56 ट्रेनें रद्द की गई. कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए. ट्रेन रद्द होने के कारण रेलवे स्टेशन पर भीड़-भाड़ का मौहाल है.

क्लिक कर देखें विडियो

ब्लॉक के चलते रद्द की गई ट्रेन

  • ट्रेन नंबर 04913 स्पेशल आगरा कैंट-जमू तवी
  • 04914 जम्मू तवी- आगरा कैंट
  • 06521 यशवंतपुर- श्री माता वैष्णो देवी कटरा
  • 22430 पठानकोट दिल्ली जंक्शन- पठानकोट
  • 12920 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-डॉ अंबेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस
  • 12919 डॉक्टर अंबेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस- श्री माता वैष्णो देवी कटरा, 14650 अमृतसर जयनगर सरयू- यमुना एक्सप्रेस
  • 14673 जयनगर अमृतसर शहीद एक्सप्रेस
  • 12472 श्री माता वैष्णो देवी कटरा बांद्रा स्वराज एक्सप्रेस
  • 12471 बांद्रा श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्वराज एक्सप्रेस
  • 14505 नंगल डैम अमृतसर
  • 12412 चंडीगढ़ अमृतसर चंडीगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस
  • 04972 जमू -उदयपुर स्पेशल रेलगाड़ी
  • 04971 उदयपुर जमू स्पेशल
  • 64511 उना हिमाचल -सहारनपुर उना हिमाचल रद रहेंगी

अमृतसर लुधियाना और अंबाला लुधियाना रेल सेक्शन पर सब-वे के कारण ब्लॉक के चलते कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन

  • ट्रेन नंबर 12716 अमृतसर नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस
  • 12460 अमृतसर- न्यू दिल्ली सुपरफास्ट
  • 12054 अमृतसर- हरिद्धार जन शताब्दी
  • 14618 अमृतसर सहरसा एक्सप्रेस
  • 15708 अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस इन ट्रेनों को साहनेवाल चंडीगढ़ अंबाला के रास्ते चलाया जाएगा
  • 12926 अमृतसर बांद्रा पश्चिम एक्सप्रेस
  • 11058 अमृतसर मुंबई
  • 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को जालंधर सिटी, नकोदर, लुधियाना, सहनेवाल, चंडीगढ़, अंबाला के रास्ते चलाया जाएगा.
  • 12925 बांद्रा अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस को लुधियाना नकोदर जालंधर सिटी के रास्ते चलाया जाएगा.
  • 12326 कोलकाता एक्सप्रेस को मोरिंडा चंडीगढ़ के रास्ते चलाया जाएगा.
  • 64514 नांगल डैम अंबाला कैंट पैसेंजर
  • 64516 नागल अंबाला कैंट
  • 64517 अंबाला कैंट नकल टाइम पैसेंजर चंडीगढ़ मोरिंडा के रास्ते चलाया जाएगा.

=======================
एंकर--आज अम्बाला से निकलने वाली 56 ट्रेनें मेगा ब्लॉक के चलते रद्द की गयी है । उत्तर रेलवे के अमृतसर लुधियाना रेल सेक्शन पर जालंधर छावनी चहेड़ू  स्टेशनों और अंबाला लुधियाना सेक्शन पर साधुगढ़ सराय बंजारा स्टेशनों के बीच सिमित उचाई वाले सब-वे का निर्माण किया जा रहा है । जिसके कारण आज अंबाला से निकलने वाली 56 ट्रेनें रद्द की गई और कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए । ट्रेंस रद्द होने के कारण रेलवे स्टेशन पर भीड़-भाड़ का मौहाल है !

वीओ--स्टेशन डायरेक्टर बीएस गिल ने बताया रेलवे के ढांचे को मजबूत करने के लिए आज उत्तर रेलवे के अंबाला लुधियाना सेक्शन के साधुगढ़, सराय बंजारा स्टेशनों के बीच और फिरोजपुर मंडल के अमृतसर लुधियाना रेल सेक्शन पर जालंधर छावनी चहेड़ू स्टेशन के बीच ब्लॉक लेकर कार्य किया जा रहा है । जिसके कारण उतर रेलवे की आज 82 ट्रेनें रद्द की गई है । अबाला सेक्शन से 56 ट्रेने रद्द और 17 ट्रेनों के रूट बदले गए है ।
बीएस गिल ने बताया कि शनिवार को होने वाले मेगा ब्लॉक के कारन एलएचएस रूट बनाए जाएंगे । यह ब्लॉक 11 घंटे 20 मिनट का होगा । उन्होंने बताया अंबाला स्टेशन से लगती हुई 20 गाडिय़ों को रद्द किया गया है । जिसमें मेल एक्सप्रेस 8, पैसेंजर ट्रेन 8 और जिसमें छुटियों में चलाई गयी स्पेशल ट्रेन 4 हैं  जिन्हें ब्लॉक के चलते रद्द किया गया है । उन्होंने बताया कि यात्रियों की असुविधा को देखते हुए 14 मेल ट्रेने और 3 पैसेंजर गाडिय़ों के रूट डायवर्ट किए गए हैं । बीएस गिल ने बताया 9 मेल ट्रेनों को रिनोवेट किया जा रहा है जबकि 10 गाडिय़ां जो ऐसी है जिनको शॉट ऑफ टरमिनेट की जाएंगी । उन्होंने बताया टोटल अंबाला से चलने वाली 56 ट्रेनें इफेक्टिव होंगी इस ब्लॉग के चलते । गिल ने बताया कि ब्लॉक के चलते रद्द की गई ट्रेन नंबर 04913 स्पेशल आगरा कैंट- जमू तवी, 04914 जमू तवी- आगरा कैंट, 06521 यशवंतपुर- श्री माता वैष्णो देवी कटरा, 22430 पठानकोट दिल्ली जंक्शन- पठानकोट, 12920 श्री माता वैष्णो देवी कटरा- डॉ अंबेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस, 12919 डॉक्टर अंबेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस- श्री माता वैष्णो देवी कटरा, 14650 अमृतसर जयनगर सरयू- यमुना एक्सप्रेस, 14673 जयनगर अमृतसर शहीद एक्सप्रेस, 12472 श्री माता वैष्णो देवी कटरा बांद्रा स्वराज एक्सप्रेस, 12471 बांद्रा श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्वराज एक्सप्रेस, 14505 नंगल डैम अमृतसर, 12412 चंडीगढ़ अमृतसर चंडीगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस, 04972 जमू -उदयपुर स्पेशल रेलगाड़ी, 04971 उदयपुर जमू स्पेशल, 64511 उना हिमाचल -सहारनपुर उना हिमाचल रद रहेंगी । अमृतसर लुधियाना और अंबाला लुधियाना रेल सेक्शन पर सबवे के कारण ब्लॉक के चलते कई ट्रेनों के रूट में किये परिवर्तन ट्रेन नंबर 12716 अमृतसर नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस, 12460 अमृतसर- न्यू दिल्ली सुपरफास्ट, 12054 अमृतसर- हरिद्धार जन शताब्दी, 14618 अमृतसर सहरसा एक्सप्रेस, 15708 अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस इन ट्रेनों को साहनेवाल चंडीगढ़ अंबाला के रास्ते चलाया जाएगा । 12926 अमृतसर बांद्रा पश्चिम एक्सप्रेस, 11058 अमृतसर मुंबई, 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को जालंधर सिटी, नकोदर, लुधियाना, सहनेवाल, चंडीगढ़, अंबाला के रास्ते चलाया जाएगा । 12925 बांद्रा अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस को लुधियाना नकोदर जालंधर सिटी के रास्ते चलाया जाएगा । 12326 कोलकाता एक्सप्रेस को मोरिंडा चंडीगढ़ के रास्ते चलाया जाएगा । 64514 नांगल डैम अंबाला कैंट पैसेंजर,  64516 नागल अंबाला कैंट, 64517 अंबाला कैंट नकल टाइम पैसेंजर चंडीगढ़ मोरिंडा के रास्ते चलाया जाएगा ।

बाईट--बीएस गिल--स्टेशन डायरेक्टर अम्बाला !

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.