ETV Bharat / state

अंबाला: कोहरे के कारण रेलवे ने रद्द की 30 ट्रेनें, जाने से पहले चेक कर लें लिस्ट - etv bharat haryana news

कोहरे की वजह से नार्दन रेलवे ने 30 रेलगाड़ियों को 3 माह के लिए रद्द (train cancelled ambala) करने का फैसला लिया है. वहीं हिमाचल के ऊना रेलमार्ग पर चलने वाली सभी ट्रेनों की रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटा से बढ़ाकर 100 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी है.

train cancelled ambala
train cancelled ambala
author img

By

Published : Nov 30, 2021, 3:28 PM IST

Updated : Nov 30, 2021, 3:49 PM IST

अंबाला: कोहरे का मौसम अभी ठीक से शुरू भी नहीं हुआ है, लेकिन नार्दन रेलवे (Northern Railway) ने रेल से सफर करने वाले लोगों की सुरक्षा को देखते हुए करीब तीन माह के लिए लगभग 30 रेलगाड़ियों को रद्द (train cancelled ambala) करने का फैसला लिया है. ये रेलगाड़ियां एक दिसंबर से बंद हो जाएगी और 28 फरवरी को फिर से दोबारा शुरू होंगी. अंबाला स्टेशन के डायरेक्टर बीएस गिल ने बताया कि आने वाले फॉगी सीजन को देखते हुए रेलवे ने लगभग 30 रेलगाड़ियां को रद्द कर दिया है.

ये 30 ट्रेनें पूर्णतौर पर रद्द रहेंगी. जिनमें, ट्रेन नंबर 14681 नई दिल्ली-जालंधर इंटरसिटी एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 28 फरवरी 2022 तक अंबाला और जालंधर के बीच संचालित नहीं होगी. जबकि ट्रेन नंबर 14682 जालंधर-नई दिल्ली इंटरसिटी भी 2 दिसंबर से 1 मार्च तक उपरोक्त स्टेशनों के बीच नहीं चलेगी. इनके अलावा निम्नलिखित ट्रनों को रद्द किया गया है-

  • 12053/54 हरिद्वार-अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी 1 दिसंबर से 28 फरवरी 2022
  • 12241/42 दिल्ली-अंबाला-दिल्ली, 1 दिसंबर से 28 फरवरी
  • 14524 अंबाला-बरौनी ,4 दिसंबर से 26 फरवरी
  • 14523 बरौनी-अंबाला 6 दिसंबर से 28 फरवरी
  • 14606 जम्मूतवी-यशवंतपुर 5 दिसंबर से 27 फरवरी
  • 14605 यशवंतपुर-जम्मूतवी 6 दिसंबर से 28 फरवरी
  • 14616/15 अमृतसर-लालकुआं 4 दिसंबर से 26 फरवरी
  • 14218 चंडीगढ़-प्रयागराज 1 दिसंबर से 28 फरवरी
  • 14217 प्रयागराज-चंडीगढ़ 2 दिसंबर से 1 मार्च
  • 14674 अमृतसर-जयनगर 3 दिसंबर से 27 फरवरी
  • 14673 जयनगर-अमृतसर 4 दिसंबर से 28 फरवरी
  • 22424 अमृतसर-गोरखपुर 2 दिसंबर से 24 फरवरी
  • 22423 गोरखपुर-अमृतसर 3 दिसंबर से 25 फरवरी
  • 12325 कोलकाता-नंगलडैम 2 दिसंबर से 24 फरवरी
  • 12326 नंगलडैम-कोलकाता 4 दिसंबर से 26 फरवरी
  • 12357 कोलकाता-अमृतसर 30 नवंबर से 26 फरवरी
  • 12358 अमृतसर-कोलकाता 2 दिसंबर से 28 फरवरी
  • 15011 लखनऊ-चंडीगढ़ 1 दिसंबर से 28 फरवरी
  • 15012 चंडीगढ़-लखनऊ 2 दिसंबर से 1 मार्च
  • 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ 6 दिसंबर से 28 फरवरी
  • 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ 8 दिसंबर से 2 मार्च
  • 15933 न्यू तिनसुखिया-अमृतसर 7 दिसंबर से 22 फरवरी
  • 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुखिया 10 दिसंबर से 25 फरवरी
  • 18103 टाटा-अमृतसर 29 नवंबर से 29 दिसंबर
  • 18104 अमतृसर-टाटा 1 दिसंबर से 1 जनवरी
  • 13307 धनबाद-फिरोजपुर कैंट 2 दिसंबर से 24 फरवरी
  • 13308 फिरोजपुर कैंट-धनबाद 4 दिसंबर से 26 फरवरी 2022 तक पूर्ण तौर पर रद्द रहेंगी.

डायरेक्टर बीएस गिल ने बताया कि कोहरे की वजह से 30 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और जिन यात्रियों ने इन रेलगाड़ियों में एडवांस बुकिंग करवा रखी है उनको एसएमएस और ईमेल के माध्यम से सूचना दे दी जाएगी और उनका पूरा पैसा रिफंड कर दिया जाएगा. वहीं ऊना हिमाचल रेलवे सेक्शन पर ट्रेन की स्पीड को भी बढ़ाया गया. जिससे उस सेक्शन पर सफर करने वाले यात्रियों को फायदा होगा. अंबाला स्टेशन डायरेक्टर ने बताया कि हिमाचल के ऊना रेलमार्ग पर चलने वाली सभी ट्रेनों की रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटा से बढ़ाकर 100 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी है.

ये भी पढ़ें- Haryana Weather Update: अगले 24 घंटे में हो सकती है हरियाणा में बारिश, ठंड में होगा अचानक इजाफा

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP

अंबाला: कोहरे का मौसम अभी ठीक से शुरू भी नहीं हुआ है, लेकिन नार्दन रेलवे (Northern Railway) ने रेल से सफर करने वाले लोगों की सुरक्षा को देखते हुए करीब तीन माह के लिए लगभग 30 रेलगाड़ियों को रद्द (train cancelled ambala) करने का फैसला लिया है. ये रेलगाड़ियां एक दिसंबर से बंद हो जाएगी और 28 फरवरी को फिर से दोबारा शुरू होंगी. अंबाला स्टेशन के डायरेक्टर बीएस गिल ने बताया कि आने वाले फॉगी सीजन को देखते हुए रेलवे ने लगभग 30 रेलगाड़ियां को रद्द कर दिया है.

ये 30 ट्रेनें पूर्णतौर पर रद्द रहेंगी. जिनमें, ट्रेन नंबर 14681 नई दिल्ली-जालंधर इंटरसिटी एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 28 फरवरी 2022 तक अंबाला और जालंधर के बीच संचालित नहीं होगी. जबकि ट्रेन नंबर 14682 जालंधर-नई दिल्ली इंटरसिटी भी 2 दिसंबर से 1 मार्च तक उपरोक्त स्टेशनों के बीच नहीं चलेगी. इनके अलावा निम्नलिखित ट्रनों को रद्द किया गया है-

  • 12053/54 हरिद्वार-अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी 1 दिसंबर से 28 फरवरी 2022
  • 12241/42 दिल्ली-अंबाला-दिल्ली, 1 दिसंबर से 28 फरवरी
  • 14524 अंबाला-बरौनी ,4 दिसंबर से 26 फरवरी
  • 14523 बरौनी-अंबाला 6 दिसंबर से 28 फरवरी
  • 14606 जम्मूतवी-यशवंतपुर 5 दिसंबर से 27 फरवरी
  • 14605 यशवंतपुर-जम्मूतवी 6 दिसंबर से 28 फरवरी
  • 14616/15 अमृतसर-लालकुआं 4 दिसंबर से 26 फरवरी
  • 14218 चंडीगढ़-प्रयागराज 1 दिसंबर से 28 फरवरी
  • 14217 प्रयागराज-चंडीगढ़ 2 दिसंबर से 1 मार्च
  • 14674 अमृतसर-जयनगर 3 दिसंबर से 27 फरवरी
  • 14673 जयनगर-अमृतसर 4 दिसंबर से 28 फरवरी
  • 22424 अमृतसर-गोरखपुर 2 दिसंबर से 24 फरवरी
  • 22423 गोरखपुर-अमृतसर 3 दिसंबर से 25 फरवरी
  • 12325 कोलकाता-नंगलडैम 2 दिसंबर से 24 फरवरी
  • 12326 नंगलडैम-कोलकाता 4 दिसंबर से 26 फरवरी
  • 12357 कोलकाता-अमृतसर 30 नवंबर से 26 फरवरी
  • 12358 अमृतसर-कोलकाता 2 दिसंबर से 28 फरवरी
  • 15011 लखनऊ-चंडीगढ़ 1 दिसंबर से 28 फरवरी
  • 15012 चंडीगढ़-लखनऊ 2 दिसंबर से 1 मार्च
  • 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ 6 दिसंबर से 28 फरवरी
  • 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ 8 दिसंबर से 2 मार्च
  • 15933 न्यू तिनसुखिया-अमृतसर 7 दिसंबर से 22 फरवरी
  • 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुखिया 10 दिसंबर से 25 फरवरी
  • 18103 टाटा-अमृतसर 29 नवंबर से 29 दिसंबर
  • 18104 अमतृसर-टाटा 1 दिसंबर से 1 जनवरी
  • 13307 धनबाद-फिरोजपुर कैंट 2 दिसंबर से 24 फरवरी
  • 13308 फिरोजपुर कैंट-धनबाद 4 दिसंबर से 26 फरवरी 2022 तक पूर्ण तौर पर रद्द रहेंगी.

डायरेक्टर बीएस गिल ने बताया कि कोहरे की वजह से 30 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और जिन यात्रियों ने इन रेलगाड़ियों में एडवांस बुकिंग करवा रखी है उनको एसएमएस और ईमेल के माध्यम से सूचना दे दी जाएगी और उनका पूरा पैसा रिफंड कर दिया जाएगा. वहीं ऊना हिमाचल रेलवे सेक्शन पर ट्रेन की स्पीड को भी बढ़ाया गया. जिससे उस सेक्शन पर सफर करने वाले यात्रियों को फायदा होगा. अंबाला स्टेशन डायरेक्टर ने बताया कि हिमाचल के ऊना रेलमार्ग पर चलने वाली सभी ट्रेनों की रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटा से बढ़ाकर 100 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी है.

ये भी पढ़ें- Haryana Weather Update: अगले 24 घंटे में हो सकती है हरियाणा में बारिश, ठंड में होगा अचानक इजाफा

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP

Last Updated : Nov 30, 2021, 3:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.