अंबाला: कोरोना वायरस को लेकर जारी अलर्ट के बीच स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड स्थापित कर दिए हैं. इसके साथ ही 24 घंटे इमरजेंसी के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने जिला स्तर पर चीन या आसपास से आए नागरिकों का डाटा भी भेजा है. उन सभी नागरिकों को गहन निगरानी में रखा गया है.
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की गाइडलाइन के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी अस्पतालों में कोरोनावायरस के अलर्ट को देखते हुए आइसोलेशन वार्ड स्थापित कर दिए हैं. वार्ड के अंदर मास्क से लेकर इंजेक्शन तक की व्यवस्था अच्छे से की गई है. हालांकि अंबाला में अभी तक कोई भी कोरोना का संदिग्ध मरीज नहीं आया. लेकिन अंबाला स्वास्थ्य विभाग को हरियाणा स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजे गए डांटे के अनुसार उन सभी नागरिकों पर नजर रखनी है जो चीन या उसके आसपास से अंबाला आए हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
इस डाटे को पूरे तरीके से कॉन्फिडेंशियल रखते हुए उन सभी नागरिकों को गहन निगरानी में रखा गया है. इसके अलावा अंबाला स्वास्थ्य विभाग द्वारा इमरजेंसी के लिए हेल्पलाइन नंबर 0171-2550580 और मोबाइल नंबर 98130 59474 जारी किए गए हैं. जिन पर किसी भी समय कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी ली जा सकती है.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद चाइल्ड लाइन टीम को मिली बड़ी कामयाबी, एक महीने में 17 बच्चों का किया रेस्क्यू