अंबालाः कैंट के आर्मी पब्लिक स्कूल के दो छात्रों ने जूनियर नेशनल थ्रो बॉल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया है. प्रतियोगिता 23 से 25 मार्च तक हरियाणा के पानीपत में आयोजित की गई थी.
इस चैंपियनशिप में अंबाला कैंट के आलोक कुमार रॉय और गौरव ने हरियाणा की टीम का प्रतिनिधित्व किया. जिसके बाद फाइनल मैच में हरियाणा ने कर्नाटक को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया.
दोनों छात्रों ने स्वर्ण पदक हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है. स्कूल के प्रधानाचार्य परमजीत सिंह ने दोनों छात्रों को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी है.
बता दें कि थ्रो बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा पानीपत में 23 से 25 मार्च तक 29वीं जूनियर नैशनल थ्रो बॉल चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया था. जिसमें देश भर की टीमों ने भाग लिया.